IPL 2023: शानदार पारी खेलते-खेलते लाइव मैच में अचानक क्रुणाल पांड्या हुए बाहर, जानिए आखिर क्यों
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 63 वें मैच के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से हुई है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए लखनऊ की पारी की शुरुआत खराब रही थी, सलामी बल्लेबाज जल्द आउट हो गए थे, टीम मुश्किल में फंसती दिख रही थी और फिर ऐसे में कप्तान क्रुणाल पांड्या ने पारी को संभाला।हालांकि मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर रहे क्रुणाल पांड्या बिना आउट हुए ही 49 रन बनाने के बाद मैदान से बाहर चले गए।
IPL 2023 LSG vs MI:मार्कस स्टोइनिस ने जमकर फोड़ा, छक्के-चौके जड़ खेली तूफानी पारी

बता दें कि क्रुणाल पांड्या को इंजरी के चलते नाबाद 49 रन बनाने के बाद ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा ।दरअसल 16 ओवर खत्म होने के बाद क्रुणाल पांड्या लगड़ाते हुए नजर आए और उनको ना चाहते हुए भी मैदान से रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा ।
IPL 2023, LSG vs MI Live: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग xi

क्रुणाल ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 49 ठोके।इस दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया। क्रुणाल पांड्या की चोट अगर गंभीर होती है तो लखनऊ सुपर जायंट्स की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।
IPL 2023, LSG vs MI Live: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग xi

बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स अपने खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है। टीम के नियमित कप्तान केएल राहुल चोट की वजह से इससीजन से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल की जगह ही क्रुणाल पांड्या को कप्तानी सौंपी गई। लेकिन अब क्रुणाल पांड्या को चोटिल होने की ख़बर ने भी फैंस को चिंता में डाल दिया है।बता दें कि क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है।लखनऊ के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला गया मैच भी अहम रहा है।

Krunal Pandya retired hurt after scoring 49 runs off 42 balls against Mumbai.
📷: Twitter#KrunalPandya #Lucknow #Mumbai #IndianT20League #ITL2023 #BetHive pic.twitter.com/J9WwWt8l79
— BetHive (@bethiveonline) May 16, 2023

