Samachar Nama
×

IPL 2023 LSG vs MI:मार्कस स्टोइनिस ने जमकर फोड़ा, छक्के-चौके जड़ खेली तूफानी पारी 
 

lsg---1-11555

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। मार्कस स्टोइनिस ने मुकाबले में टिककर बल्लेबाजी की और मुंबई के गेंदबाजों की जमकर ख़बर ली। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्कस स्टोइनिस ने 47 गेंदों में नाबाद 89 रन ठोकने का काम किया।

IPL 2023, LSG vs MI Live:  मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग xi
 

"0----111111" "lsg---1-1444" "lsg---1-11555222222222" "lsg---1-11"

उन्होंने अपनी इस पारी में छक्के -चौकों की बरसात की और मुंबई के गेंदबाजों की जमकर होश उड़ाए।मार्कस स्टोइनिस ने 4 चौके और 8 छक्के की दम पर यह पारी खेली।मार्कस स्टोइनिस ने अपनी इस पारी के दौरान ही क्रुणाल पांड्या के साथ अहम साझेदारी भी की।

IPL 2023 LSG vs MI: करो या मरो की जंग, आज के मैच के लिए चुने ये परफेक्ट ड्रीम 11 टीम
 

"0----111111" "lsg---1-1444" "lsg---1-11555222222222" "lsg---1-11"

मार्कस स्टोइनिस की ताबड़तोड़ पारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाए।लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मार्कस स्टोइनिस के अलावा कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 42 गेंदों में 49 रन की पारी खेली, उन्होंने अपनी इस पारी में एक चौका और इतने छक्के की मदद से यह पारी खेली।बता दें कि मार्कस स्टोइनिस की गिनती खतरनाक खिलाड़ियों में होती है।आईपीएल 2023 से लखनऊ ने डेब्यू किया है और तब से ही वह इस टीम का हिस्सा हैं।

 World Cup 2023 के लिए Rishabh Pant की होगी वापसी, जानिए क्या है उनकी फिटनेस अपडेट 
 

"0----111111" "lsg---1-1444" "lsg---1-11555222222222" "lsg---1-11"

मार्कस स्टोइनिस अपनी बल्लेबाजी क्षमता से लेकर गेंदबाजी तक में कमाल करने के लिए जाने जाते  हैं। वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं।बता दें कि मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों के लिए सीजन में करो या मरो की जीत है। लखनऊ सुपर जायंट्स  भी जीत के साथ अपनी प्लेऑफ की दावेदारी करना चाहेगी।

"0----111111" "lsg---1-1444" "lsg---1-11555222222222" "lsg---1-11"

Share this story