MI vs LSG:आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड करने वाले इस गेंदबाज के आगे नतमस्तक हुए दिग्गज, कही ये बात
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 रन से रोमांचक जीत दिलाने में तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस के टिम डेविड और कैमरून ग्रीन के सामने 11 रन डिफेंड कर अपनी टीम को टीम को शानदार जीत दिलाई।आखिरी ओवर में 11 रन का बचाव करके मोहिसन खान छा गए हैं।सोशल मीडिया पर दिग्गज खिलाड़ी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं ।
IPL 2023: LSG की जीत से RCB की लगी लॉटरी, प्लेऑफ की राह हो गई आसान
लसिथ मलिंगा से लेकर वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने इस गेंदबाज के प्रदर्शन को सराहा है।लसिथ मलिंगा ने मोहसिन खान के लिए ट्विटर पर लिखा ,मैं मोहसिन खान द्वारा आखिरी ओवर में दिखाए गए संयम और धैर्य से प्रभावित हूं। अनुभवी गेंदबाज के लिए भी आसान काम नहीं है। पिछले सीजन भी उसकी ओर से शानदार प्रदर्शन देखा था। जाहिर तौर पर यह फ्यूचर के लिए हैं।
IPL 2023: हार के साथ ही संकट में फंसी मुंबई इंडियंस, मंडराया बाहर होने का खतरा
कप्तान क्रुणाल पांड्या ने भी अपने इस गेंदबाज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि , मोहसिन के पास बड़ा दिल है। पिछले साल उनकी गंभीर सर्जरी हुई थी और वह आईपीएल से पहले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पाए थे।
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा., मोहसिन का लाजवाब आखिरी ओवर। टिम डेविड और ग्रीन के खिलाफ आखिरी ओवर में 11 रन बचाना विशेष प्रयास था। गेंद के साथ आखिरी के 3 ओवर मुंबई के लिए महंगे साबित हुए। बता दें कि लखऩऊ सुपर जायंट्स जीत के साथ ही प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गई है।मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य था, लेकिन वह 20ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बना सकी।
IPL 2023 LSG vs MI : मुंबई को हराकर प्लेऑफ की दहलीज पर लखनऊ , देखें प्वाइंट्स टेबल का ताजा अपडेट