IPL 2023 में KKR को मिली पहली जीत, RCB की हार के साथ Points Table में हुआ बदलाव
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में नौंवे मैच के तहत बीते दिन केकेआर का सामना आरसीबी से हुआ। ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मैच के तहत केकेआर को 81 रनों से हार मिली।कोलकाता नाइटराइडर्स की मौजूदा सीजन में पहली जीत रही है, वहीं आरसीबी को पहली हार मिली है। केकेआर की धमाकेदार जीत के बाद अंक तालिका में भी बदलाव हुआ है।फिलहाल अंक तालिका में टॉप पर डिफेडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस है।
उसके दो मैचों में 4 अंक हैं। अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है ,जिसके भी दो मैचों में 4 अंक हैं। गुजरात का रन रेट बेहतर है और इसलिए वह अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद है। इसके बाद तीसरे नंबर पर केकेआर और चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है, दोनों टीमों के दो-दो अंक हैं। केकेआर और राजस्थान ने अपना एक-एक मैच हारा भी है। लखऊ, चेन्नई और बैंगलोर के भी दो मैचों में एक जीत के साथ दो अंक हैं।
दिल्ली , मुंबई और हैदराबाद ने अब तक खाता नहीं खोला है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने दो मैच खेल लिए हैं और दोनों ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा ।वहीं मुंबई- हैदराबाद एक-एक मैच ही खेली हैं।
IPL 2023 RCB vs KKR : अपने सबसे बड़े दुश्मन के चुंगल में फंसे Virat Kohli, सस्ते में हुए आउट
आईपीएल 16वें सीजन के 10 वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है।हैदराबाद के पास जीत का खाता खोलने का मौका रहने वाला है। अंक तालिका में सभी टीमों के बीच टॉप पर पहुंचने की जंग शुरु हो गई है।16 वें सीजन का फिलहाल लीग स्टेज चल रहा है, जहां शानदार प्रदर्शन करके टीमों को प्लेऑफ का टिकट लेना होगा।