×

IPL 2024 केकेआर की धमाकेदार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में हुआ बदलाव, प्लेऑफ के बने ये समीकरण
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 का 47 वां मैच बीते दिन खेला गया, जहां केकेआर ने  7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। कोलकाता के सामने दिल्ली ने 154 रनों का जीत का लक्ष्य रखा। केकेआर ने फिल सॉल्ट के तूफानी अर्धशतक के दम पर 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 157 रन बनाकर जीत दर्ज की।केकेआर की टीम अंक तालिका में  फिलहाल दूसरे स्थान पर मौजूद है। केकेआर ने अपने खेले 9 मैचों में से छह के तहत जीत दर्ज की है और तीन मैचों में हार का सामना किया है। केकेआर के 12 अंक हैं।

Happy Birthday Rohit Sharma रोहित शर्मा का बर्थडे आज, हिटमैन के ये 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ना नामुमिकन
 

कोलकाता को अपने पांच मैच और खेलने हैं।अगर वह तीन भी जीत दर्ज करती है तो आसानी से प्लेऑफ का टिकट ले लेगी।अंक तालिका में 9 मैचों में  से 8 जीत और एक हार के साथ 16 अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स मौजूद है।

IPL 2024 KKR vs DC Live कुलदीप यादव ने खेली जुझारू पारी, दिल्ली ने कोलकाता को दिया 154 का लक्ष्य
 

राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ में आसानी से पहुंच सकती है। तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर मौजूद है।वहीं यही हाल सनराइजर्स हैदराबाद का है, लेकिन वह नेट रन रेट की वजह से चौथे स्थान पर है।

KKR vs DC मुकाबले में होगी रनों की बरसात या लगेगी विकेटों की झड़ी, मैच से पहले जानिए पिच रिपोर्ट
 

लखनऊ सुपर जायंट्स भी 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर मौजूद है।वहीं दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 5 जीत और छह हार  के साथ 10 अंक लेकर छठे स्थान पर मौजूद है।गुजरात टाइटंस की टीम सातवें स्थान पर मौजूद है, उसने अपने खेले 10 मैचों से चार के तहत जीत दर्ज की है, जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। गुजरात के 8 अंक हैं।वहीं पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और आरसीबी के 6-6 अंक हैं।