IPL 2024 KKR vs DC Live कुलदीप यादव ने खेली जुझारू पारी, दिल्ली ने कोलकाता को दिया 154 का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन में 47 वें मैच के तहत केकेआर की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से हो रही है।दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला रहा है।मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए हैं।

मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। आखिर में कुलदीप यादव ने जुझारू बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कुलदीप यादव ने ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। कुलदीप यादव ने 26 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेली।वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के साथ 27 रन की पारी का योगदान दिया।अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 15 रन बनाए।

अभिषेक पोरेल ने 15 गेंदों में 18, पृथ्वी शॉ ने 7 गेंदों में 13 और जैक फ्रेशर मैकगर्क ने 7 गेंदों में 12 रन की पारी खेली।इसके अलावा टीम के लिए चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूए बिना आउट हुए।केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

वहीं वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए।वहीं हर्षित राणा ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए।वहीं मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट लिए।दिल्ली और कोलकाता दो्नों ही टीमों की निगाहें आज यहां जीत पर है।वैसे केकेआर के सामने जीत के लिए ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं हैं।


