IPL 2024 CSK vs GT चेपॉक स्टेडियम में रनों की होगी बरसात या विकेटों की लगेगी झड़ी, मैच से पहले जानिए पिच रिपोर्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होने वाली है।दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आई हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पहले मैच में आरसीबी को मात दी थी, वहीं गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस को हराकर आई है। अब दोनों टीमें लय बरकरार रखने उतरेंगी।
IPL 2024 में RCB को धमाकेदार जीत दिलाकर Virat ने मैदान से ही किया वीडियो कॉल, जानिए किससे की बात
आज के मैच के तहत एक दिलचस्प बात यह भी रहने वाली है कि दो युवा कप्तानों के बीच भिड़ंत होगी। इस सीजन के तहत जहां गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल को मिली है।वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी रितुराज गायकवाड़ को इस सीजन ही कप्तानी सौंपी है। चेन्नई और गुजरात के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर मैच खेला जाना है। मैच से पहले हम यहां गौर कर रहे हैं कि कैसी पिच आज के मैच के तहत मिल सकती है ?
CSK vs GT Dream11 आज होगी जमकर धनवर्षा, ड्रीम 11 में जरूर शामिल करें ये गेम चेंजर खिलाड़ी
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इस सीजन का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस सीजन का उद्धाटन मैच भी यहीं खेला गया था, तब चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी को मात दी थी। मुकाबले में तब आरसीबी ने पहले खेलते हुए 173 रन बनाए थे, वहीं सीएसके ने आराम से 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था।
RCB vs PBKS लाइव मैच के दौरान मैदान पर घुसा फैन, विराट कोहली के साथ किया कुछ ऐसा, वायरल हुआ VIDEO
चेपॉक मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है क्योंकि अभी नई पिच तैयार की गई है।सीएसके के लिए तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने शुरुआत में ही आरसीबी के कई विकेट यहां झटक दिए थे।वहीं आरसीबी के लिए कैमरून ग्रीन ने दो और यश दयाल ने एक विकेट लिया। यहां ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे। कर्ण शर्मा ने भी एक शिकार किया।वैसे चेन्नई के इस मैदान की पिच को स्पिनरों के लिए मददगार माना जाता है।