×

IPL 2023 SRH vs LSG के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसा रहेगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 58 वें मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाना है।इस मुकाबले के तहत क्रुणाल पांड्या हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम को चुनौती देंगे।मौजूदा बीच सीजन में लखनऊ को बड़ा झटका लगा था और नियमित कप्तान केएल राहुल चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए ।

IPL 2023 SRH vs LSG : हैदराबाद की टक्कर होगी लखनऊ से,  जानिए कैसा रहने वाला पिच और मौसम का हाल

लेकिन अब उनकी जगह क्रुणाल पांड्या ने टीम की कप्तानी संभाली हुई है। आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन के तहत ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद को करारी मात दी थी । सनराइजर्स हैदराबाद अब अपनी हार का बदला जरूर लेना चाहेगी।

IPL 2023: राशिद खान ने पर्पल कैप पर जमाया कब्जा, इन खिलाड़ियों के बीच रोचक हुई जंग 

हालांकि हैदराबाद अपने घर में काफी मजबूत दिखती है , लेकिन टीम के खिलाड़ी अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं । दूसरी ओर लखनऊ के सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं।हैदराबाद और  लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज यहां रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

IPL 2023: धमाकेदार पारी खेलकर सूर्या ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में मचाई खलबली, देखें ताजा अपडेट

दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति देखें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक अपने 11 मैच खेले हैं,जिनमें से 5 के तहत जीत दर्ज की है  और उसके 11 अंक हैं । वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के 10 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं।

 

लखनऊ सुपर जायंट्स को अगर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो हर हाल में मैच जीतना होगा। हैदराबाद की टीमका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है, लेकिन फिर भी वह किसी चमत्कार की उम्मीद करने वाली है।

संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद- क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपक), काइल मेयर्स, दीपक हूड्डा, क्रणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकेलस पूरन, स्वापनिल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान।

लखनऊ सुपर जायंट्स- अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), एनरिक क्लासेन (विकेटकीपक), ग्लेन फिलिप्स, मार्को जानसेन, विवरांत शर्मा, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।