Samachar Nama
×

IPL 2023: राशिद खान ने पर्पल कैप पर जमाया कब्जा, इन खिलाड़ियों के बीच रोचक हुई जंग 
 

IPL 2022 LSG vs GT Highlights: करामाती Rashid Khan का ​जादू फिर चढा फैंस के सर, अकेले ध्वस्त कर दिया लखनउ का किला, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस को भले ही हार का सामना करना पड़ा ।पर मुकाबले में राशिद खान ने ऑलराउंड प्रदर्शन करके महफिल लूटी है।राशिद खान ने पहले घातक गेंदबाजी की और फिर इसके बाद बल्ले से जलवा दिखाया।गेंदबाजी में कमाल करते हुए राशिद खान ने 4 विकेट चटकाए और साथ ही पर्पल कैप पर भी कब्जा जमा लिया। राशिद खान आईपीएल 2023 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

IPL 2023: धमाकेदार पारी खेलकर सूर्या ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में मचाई खलबली, देखें ताजा अपडेट
 


IPL 2022 LSG vs GT Highlights: ऑरेंज कैप रेस से बाहर हुए वॉर्नर, Rashid Khan के मैच जिताउ 4 विकेट के बाद भी नहीं हुई पर्पल कैप की रेस में एंट्री

 आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को ही पर्पल को मिलती है।गेंदबाजी में कमाल करते हुए राशिद खान ने 4 विकेट चटकाए और साथ ही पर्पल कैप पर भी कब्जा जमा लिया । राशिद खान आईपीएल 2023 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

IPL 2023 MI vs GT: हार से आगबबूला हुए गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या,  इस ठहराया दोषी

chahal---1-1

 

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को ही पर्पल को मिलती है।दूसरी ओर नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। राशिद खान से ज्यादा पीछे युजवेंद्र चहल नहीं हैं । चहल ने अपने खेले 12 मैचों में 7.91 की इकोनॉमी रेट से 21 विकेट चटकाए हैं।

MI vs GT: सूर्यकुमार यादव ने खेला अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का राज, मैच के बाद दिया ये बयान

shami-1--111122321111111111

वहीं 17रन देकर चार विकेट लेना इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।सूची तीसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं जिन्होंने 12 मैचों  में 7.59 की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट लिए हैं।वहीं उनका प्रदर्शन 22 रन देकर तीन विकेट लेना रहाहै।मोहम्मद शमी ने 12 मैचों में खेलते हुए  और तुषार देशपांडे ने 19-19 विकेट लिए हैं। मोहम्मद शमी चौथे स्थान पर और तुषार देशपांडे पांचवें स्थान पर है।

shami-1--111122321111111111

Share this story