Samachar Nama
×

IPL 2023: धमाकेदार पारी खेलकर सूर्या ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में मचाई खलबली, देखें ताजा अपडेट
 

MI VS RCB1111--6-66

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बीते दिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में खेलते हुए तूफानी शतक जड़कर ऑरेंज कैप की लिस्ट में खलबली मचा दी है ।दरअसल सूर्यकुमार यादव ने गुजरात के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 103 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पर पहुंच गए हैं।

IPL 2023 MI vs GT: हार से आगबबूला हुए गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या,  इस ठहराया दोषी
 

 "MI VS RCB1111--6-66111" "MI VS RCB1111--6-111111111" "MI VS RCB1111--6-11111" "MI VS RCB1111--6-6611111"

सूर्यकुमार यादव से आगे राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल और आरसीबी के फाफ डुप्लेसी हैं। बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है ।सूर्यकुमार यादव भी इसकी दावेदारी कर रहे हैं। ऑरेंज कैप की बात करें तो यह फिलहाल आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी के पास है, जिन्होंने 11 मैचों में  57.60 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाए हैं ।

MI vs GT: सूर्यकुमार यादव ने खेला अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का राज, मैच के बाद दिया ये बयान
 

 "MI VS RCB1111--6-66111" "MI VS RCB1111--6-111111111" "MI VS RCB1111--6-11111" "MI VS RCB1111--6-6611111"

इस दौरान फाफ ने छह अर्धशतक जड़े हैं। दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 52.27 की औसत और 167.15 की स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए हैं। यशस्वी ने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।

Suryakumar Yadav ने शतक जड़कर मुंबई के लिए किया बड़ा कारनामा, दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
 

"MI VS RCB1111--6-66111" "MI VS RCB1111--6-111111111" "MI VS RCB1111--6-11111" "MI VS RCB1111--6-6611111"

तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होने 43.55 की औसत और 190.83 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं।इस दौरान एक शतक और चार अर्थशतक उनके बल्ले से निकले हैं।चौथे नंबर पर गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 43.55 की औसत और190.83 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और चार अर्धशतक लगाए। वहीं  पांचवें नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स के डेवोन कॉनवे अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 52 की औसत और 136.84 की स्ट्राइक रेट से 468 रन बनाए हैं।

"MI VS RCB1111--6-66111" "MI VS RCB1111--6-111111111" "MI VS RCB1111--6-11111" "MI VS RCB1111--6-6611111"

Share this story