IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान Sanju Samson के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बल्ले से जलवा नहीं दिखा सके और फ्लॉप साबित हुए। चेन्नई के खिलाफ मैच में रविंद्र जडेजा खाता तक नहीं खोल सके और रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।दरअसल में मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही राजस्थान रॉयल्स की पारी के 9वें ओवर में गेंद धोनी ने रविंद्र जडेजा को थमाई।
IPL 2023: जोस बटलर ने बल्ले से मचाया तहलका, रचा इतिहास, आईपीएल में बना डाला महारिकॉर्ड
रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए ओवर की तीसरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को पहले पवेलियन भेजा । पडिक्कल 38 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को बोल्ड कर दिया। संजू सैमसन ने दो गेंदों का सामना किया है, लेकिन वह खाता तक नहीं खोल सके।इसके साथ ही संजू सैमसन ने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया। बता दें कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक होने वाले यानि खाता खोले बिना आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस टीम के पूर्व कप्तान दिवंगत शेन वॉर्न और स्टुअर्ट बिन्नी 7-7 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। अब चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 5 बार बिना खाता खोले आउट हुए थे। वैसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में संजू सैमसन का बल्ला भले ही ना चला हो, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
IPL 2023 CSK vs RR Live:जडेजा ने एक ओवर में झटके दो विकेट, संजू सैमसन के लिए बने काल , देखें VIDEO
चेन्नई के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए बटलर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जोस बटलर ने 36 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रन बनाए।उनकी इस पारी के दम पर ही मैच में राजस्थान रॉयल्स 175 के स्कोर तक पहुंच पाई।