IPL 2023: पंजाब किंग्स को मिली हार, लेकिन इस 'बाहुबली' खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के उड़ाए होश
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में बीते दिन पंजाब किंग्स को भले ही 15 रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के धाकड़ बल्लेबाज ने तूफानी जलवा दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स के होश उड़ा दिए । पंजाब के एक बाहुबली बल्लेबाज ने बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया है कि दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी। पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने जमकर धूम धड़ाका किया।
IPL 2023 : कौन है पर्पल कैप जीतने का दावेदार, इन 5 गेंदबाजों के बीच है टक्कर
पंजाब को जीत के लिए आखिरी 6 गेंद में 33 रन चाहिए थे। लियाम लिविंगस्टोन ने ईशांत शर्मा के आखिरी ओवर में तूफानी बल्लेबाजी तो की ,लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इस ओवर की पहली 4 गेंदों में उन्होंने दो छक्के जड़े।हालांकि इसके बाद अगली दो गेंद खाली गईं।
IPL 2023: कौन जमाएगा ऑरेंज कैप पर कब्जा, इन 5 खिलाड़ियों के बीच है जंग
आखिरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन खुद ही आउट हो गए।मुकाबले में पंजाब किंग्स के सामने 214 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन वह इसके जवाब में 20 ओवर में 198 रन बना सकी।लियाम लिविंग स्टोन ने आउट होने से पहले 48 गेंद में 94 रन की पारी खेली ।
IPL 2023: जीत के बावजूद आगबबूला हुए कप्तान डेविड वॉर्नर, इस बात को लेकर फूटा गुस्सा
इस पारी में उन्होंने चौके तो 5 ही जड़े , लेकिन 9 छक्के जड़कर तहलका मचाया। लियाम लिविंगस्टोन ने इस दौरान 95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए नजर आए।मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 198 रन बनाए, इसमें 94 रन तो लियाम लिविंगस्टोन के बल्ले से ही निकले । लियाम लिविंगस्टोन की तूफानी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि पंजाब किंग्स जीत दर्ज कर सकती है, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका।हार के साथ ही पंजाब किंग्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर समझा जा रहा है।