×

IPL 2023 PBKS vs RR Live: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 66 वें मैच के तहत पंजाब किंग्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से हो रही है।दोनों टीमों के बीच मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है, जहां राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।ऐसे में पंजाब किंग्स को यहां पहले बल्लेबाजी करनी होगी। पंजाब किंग्स पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर जरूर खड़ा करना चाहेगी। दोनों टीमों की निगाहें फिलहाल जीत पर हैं।

IPL 2023 PBKS vs RR Live: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम का आमना -सामना अब तक 25 बार हो चुका है।इसमें राजस्थान की टीम ने 14 बार जबकि पंजाब की टीम ने 11 बार जीत हासिल की है। दोनों ही टीमों के बीच आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार भिड़ंत देखने को मिलेगी।

IPL 2023 PBKS vs RR: पंजाब का सामना होगा राजस्थान से, जानिए कैसा प्लेइंग इलेवन रहने वाला है दोनों टीमों का 
 

पिछले मैच में पंजाब की टीम ने 5 रनों से जीत हासिल की थी। मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है ।यह राजस्थान रॉयल्स टीम का दूसरा होमग्राउंड है। इस मैदान पर पहली बार राजस्थान रॉयल्स की टीम उतरने वाली है।

IPL 2023: विराट ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मचाई खलबली, जानें किसके सिर सज रही है ऑरेंज-पर्पल कैप
 

पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक इस मैदान पर 10 मैच खेले हैं और इसमें से उन्होंने 5 में जीत जबकि 5 में हार का सामना किया है।मौजूदा सीजन के तहत अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति देखी जाए तो अंक बराबर होने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स का नेट रन रेट प्लस में होने की वजह से वह थोड़ा मजबूत नजर आ रही है।राजस्थान रॉयल्स टीम को जीत मिलती है तो वह प्लेऑफ की उम्मीदों को भी कायम रखती नजर आ सकती है।

टीमें:
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल