Samachar Nama
×

IPL 2023: विराट ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मचाई खलबली, जानें किसके सिर सज रही है ऑरेंज-पर्पल कैप
 

OO01-1-1-11

क्रिकेट न्यूज डेस्क। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ दिया। मुकाबले में आरसीबी को 8 विकेट से जीत मिली और वह अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने में सफल रही। विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेलने के साथ ही ऑरेंज कैप की लिस्ट में खलबली मचाई है। गौर करें तो फिलहाल ऑरेंज कैप आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी के नाम है।

IPL में धमाल मचाने वाले इस विकेटकीपर की World Cup में जगह हुई पक्की, गेंदबाजों की जमकर करता है धुनाई
 

Virat-`--`

उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 47 गेंदों में 71 रन की पारी खेली।फाफ डुप्लेसी के मौजूदा सीजन में 13 मैचों में 702 रन हो गए हैं।वहीं शुभमन गिल इस सूची में दूसरे नंबर पर है।उनके 13 मैचों में 576 रन हो गए हैं। ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं ।

IPL 2023: करारी शिकस्त से आगबबूला हुए हैदराबाद के कप्तान, इन 2 खिलाड़ियों को बताया हार का बड़ा जिम्मेदार
 

IPL 2023 Faf Du Plessis did1111111

उन्होंने 575 रन बनाए हैं।  चौथे स्थान पर विराट कोहली पहुंच गए हैं।विराट कोहली के अब 13 मैचों में 538 रन हो गए हैं।वहीं 498 रनों के साथ पांचवें स्थान पर डेवोन कॉनवे अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं।ऑरेंज कैप की तरह ही पर्पल कैप की रेस भी रोचक चल रही है।

RCB की जीत से संकट में फंसी MI, रोहित की टीम का प्लेऑफ में जाना हुआ मुश्किल
 

SHAMI0--1-1111

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टॉप पर हैं।मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में अभी तक 13 मैच खेलते हुए कुल 23 विकेट अपने नाम किए हैं।वहीं दूसरे स्थान पर राशिद खान हैं, उन्होंने भी 23 विकेट ही चटकाए हैं।युजवेंद्र चहल 21 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।वहीं पीयूष चावला 20 विकेट चटकाने के बाद चौथे नंबर पर हैं ।वहीं वरुण चक्रर्ती 10 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर हैं।मोहम्मद सिराज 17 विकेट के साथ छठे स्थान पर हैं।
 

IPL 2022 LSG vs GT Highlights: करामाती Rashid Khan का ​जादू फिर चढा फैंस के सर, अकेले ध्वस्त कर दिया लखनउ का किला, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

Share this story