Samachar Nama
×

RCB की जीत से संकट में फंसी MI, रोहित की टीम का प्लेऑफ में जाना हुआ मुश्किल
 

mi1222

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 सीजन रोमांचक मोड़ पर है। अभी गुजरात टाइटंस ने ही क्वालिफाई किया है, वहीं सभी टीमों ने अपने 13-13 मैच खेल लिए हैं। शुक्रवार को आरसीबी की सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के बाद प्लेऑफ को लेकर पेंच फंस गया है।दरअसल फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम की जीत ने बाकी टीमों की टेंशन को डबल कर दिया है।

IPL 2023: विराट कोहली का शतक देख खुशी से झूम उठी अनुष्का शर्मा, रिएक्शन हुआ वायरल 
 

rcb---1-11-1-1-1-1

मुंबई इंडियंस पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।आरसीबी की धमाकेदार जीत से  मुंबई इंडियंस संकट में फंसती दिख रही है । बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने इस साल खराब शुरुआत के बाद दमदार वापसी की थी ।लेकिन अब उनके ऊपर एक बार फिर से प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। आरसीबी ही मुंबई इंडियंस को खा सकती है ।

IPL में छठवां शतक जड़ Virat Kohli ने रचा इतिहास, इस दिग्गज के जबरदस्त रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
 

MI

मौजूदा वक्त में अंक तालिका में आरसीबी की टीम 13 मैचों में 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।वहीं मुंबई इंडियंस की टीम इस स्थिति में है लेकिन खराब नेट रन रेट के कारण उनकी टीम पांचवें नंबर पर खिसक गई।

IPL में छठवां शतक जड़ Virat Kohli ने रचा इतिहास, इस दिग्गज के जबरदस्त रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
 

DC vs RCB 113311111221111111111221222.JPG

मुंबई इंडियंस अपना अगला मैच जीत भी जाती है तब भी उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है । इस वक्त आरसीबी का रन रन रेट काफी अच्छा है।अगर चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स  अपना अंतिम मैच जीत जाते हैं।वहीं आरसीबी की टीम लीग स्टेज का अंतिम मैच खेलेगी।मुंबई इंडियंस अपना नेट रन रेट बेहतर कर भी लेती है तो तब भी  आरसीबी को पता होगा कि उन्हें कितने अंतर से अपना आखिरी मैच जीतना है।आरसीबी के पास पूरी तरह प्लेऑफ में क्वालिफाई करने का मौका होगा।

IPL 2023: SRH को मात देकर RCB ने  Points Table में मचाई खलबली, जानिए प्लेऑफ का गणित
 

DC vs RCB 113311111221111111111221222.JPG

Share this story