Samachar Nama
×

IPL में छठवां शतक जड़ Virat Kohli ने रचा इतिहास, इस दिग्गज के जबरदस्त रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
 

Virat-`--`111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विराट कोहली ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह एक खतरनाक खिलाड़ी हैं।उन्होंने आईपीएल 2023 में बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर तहलका मचा दिया है। चार साल के बाद विराट कोहली ने आईपीएल में शतक जड़ा है। विराट कोहली ने टी 20, टेस्ट और वनडे में पहले शानदार शतक जड़े थे और अब आईपीएल में भी उन्होंने शतक का सूखा खत्म कर दिया।

IPL 2023: SRH को मात देकर RCB ने  Points Table में मचाई खलबली, जानिए प्लेऑफ का गणित
 

Virat----111

विराट कोहली ने 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और  दिग्गज क्रिस गेल के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली ।उन्होंने 63 गेंदों पर 100 रन बनाए।इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने मौजूदा आईपीएल सीजन में 500 रनों का आंकड़ा पार किया ।उन्होंने इस सीजन अपने साथी फाफ डुप्लेसी के साथ चौथी शतकीय साझेदारी भी की ।उन्होंने अपना छठा आईपीएल शतक जड़ा है और वह लीग में सबसे ज्यादा शतक के मामले में क्रिस गेल के बराबर पहुंच गए हैं।

SRH vs RCB Highlights: विराट -डुप्लेसी के तूफान में उड़ी हैदराबाद, बैंगलोर ने 8 विकेट से जीता मुकाबला 
 

Virat 00--1-1111111

विराट कोहली ने  इस सीजन कुल 6 अर्धशतक और एक शतक समेत 13 पारियों में 538 रन बना लिए हैं।विराट कोहली ने साल 2016 में आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा चार शतक जड़े थे । विराट कोहली ने आईपीएल 2019 में आखिरी बार शतक जड़ा था।

IPL 2023: इस खिलाड़ी को फैंस ने सरेआम बताया 'फ्रॉड', सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल
 

Virat 01--1--1-112222211111111111111

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो जोस बटलर के नाम 5 शतक दर्ज हैं। वहीं केएल राहुल ,डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन ने 4-4 शतक जड़े हैं।बता दें कि विराट कोहली के दमदार प्रदर्शन के बाद आरसीबी सनराइजर्स  हैदराबाद को 8 विकेट से हराने  में कामयाब रही।

IPL 2023 Virat Kohli111111123331111122

Share this story