Samachar Nama
×

IPL 2023 PBKS vs RR: पंजाब का सामना होगा राजस्थान से, जानिए कैसा प्लेइंग इलेवन रहने वाला है दोनों टीमों का 
 

IPL 2023 PBKS vs RR111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन के तहत पंजाब किंग्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच धर्मशाला में मैच खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं और इसलिए उनके लिए जीत अहम रहने वाली है। पंजाब और राजस्थान ने 13-13 मैच खेल लिए हैं और वहीं उनके 12-12 अंक हैं। मुकाबले में से पहले यह सवाल बना हुआ है कि दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन को लेकर क्या रणनीति अपनाने वाली हैं।

IPL 2023: विराट ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मचाई खलबली, जानें किसके सिर सज रही है ऑरेंज-पर्पल कैप
 

"IPL 2023 PBKS vs RR11111111111111" "IPL 2023 PBKS vs RR111111111111" "IPL 2023 PBKS vs RR111111111" "IPL 2023 PBKS vs RR111111"

पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला में एक मैच खेल चुकी है ।ऐसे  में राजस्थान के खिलाफ अहम मैच में उसे  एकादश के चयन में उस मैच का अनुभव कम आएगा। पंजाब एक बार फिर तेज गेंदबाजों  पर दांव लगा सकती है, लेकिन गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।पिछले मैच में कगिसो रबाडा, अर्शदीप, सैम कुरेन सही लेंथ से गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।ऐसे में गेंदबाजी में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

IPL में धमाल मचाने वाले इस विकेटकीपर की World Cup में जगह हुई पक्की, गेंदबाजों की जमकर करता है धुनाई
 

"IPL 2023 PBKS vs RR11111111111111" "IPL 2023 PBKS vs RR111111111111" "IPL 2023 PBKS vs RR111111111" "IPL 2023 PBKS vs RR111111"

कगिसो रबाडा की जगह सिकंदर रजा को खिलाया जा सकता है ।पिछले मैच की बैटिंग यूनिट में तो शायद ही कोई  बदलाव हो ।इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में प्रभसिमरन सिंह और नाथन एलिस के बीच पारी के अनुरुप बदलाव हो सकता है।

IPL 2023: करारी शिकस्त से आगबबूला हुए हैदराबाद के कप्तान, इन 2 खिलाड़ियों को बताया हार का बड़ा जिम्मेदार
 

"IPL 2023 PBKS vs RR11111111111111" "IPL 2023 PBKS vs RR111111111111" "IPL 2023 PBKS vs RR111111111" "IPL 2023 PBKS vs RR111111"

दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो यहां टॉप ऑर्डर तो फॉर्म में हैं , लेकिन मिडिल ऑर्डर ने उसे धोखा दिया है ।स्पिनर्स भी टीम के  फॉर्म में हैं ।मध्यमक्रम की बल्लेबाजी कमजोरी को दूर करने के लिए जो रूट को मौका मिल सकता है।वहीं ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा को भी खिलाया जा सकता है।

"IPL 2023 PBKS vs RR11111111111111" "IPL 2023 PBKS vs RR111111111111" "IPL 2023 PBKS vs RR111111111" "IPL 2023 PBKS vs RR111111"

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11:
शिखर धवन(कप्तान), प्रभसिमरन सिंह/नेथन एलिस, अथर्व ताइदे, लियाम लिविंग्स्टोन, जीतेश शर्मा(विकेटकीपर), मोहम्मद शाहरुख खान, सैम कुरेन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा/सिकंदर रजा, अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11:
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन(कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल/ केएम आसिफ, जो रूट, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, एडम जम्पा/ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।

Share this story