×

IPL 2023, PBKS VS DC Live: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, दोनों टीमों की प्लेइंग XI में हुआ बदलाव
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में आज पंजाब किंग्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से हो रही है । धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच के तहत पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करने वाली है।पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतने के बाद कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह एक नया ट्रैक है। आगे यह कैसे कार्य करेगा इस पर हमारी नजर होगी। भाग्य हमारे हाथ में है।

IPL 2023, PBKS vs DC Live: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर लिया  गेंदबाजी का फैसला 

बस आओ और इस शाम का आनंद लो। बस शांत रहने और अपनी प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करे।वहीं दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस हारने के बाद  कहा, हम पहले गेंदबाजी करते। कुछ ओस है। इस शानदार स्थल की बदौलत हमें इस खेल में शानदार बढ़त मिली है। बता दें कि दोनों टीमें इस मैच के तहत बदलाव के साथ ही मैदान पर उतरी हैं। मौजूदा सीजन के तहत  पंजाब और दिल्ली के बीच दूसरी बार आमना -सामना होने जा रहा है।

IPL 2023 शमी के सिर की शोभा बढ़ा रही पर्पल कैप, जानें किसके पास ऑरेंज कैप

इससे पहले हुए मैच में पंजाब किंग्स ने 31 रनों से जीत हासिल की थी। दिल्ली कैपिटल्स अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।

PBKS vs DC के बीच आज होगी भिड़ंत, जानिए कैसा रहने वाला है पिच और मौसम का हाल
 

धर्मशाला में खेले जा रहे इस मदैान पर दोनों टीमों के बीच अब तक तीन बार आमना -सामना हो चुका है, जिसमें से 2 में पंजाब ने बाजी मारी है,वहीं दिल्ली ने एक मुकाबले में जीत दर्ज की है।इस सीजन का जरूर इस मैदान पर पहला मैच खेला जाएगा।धर्मशाला का यह स्टेडियम पंजाब का दूसरा होम ग्राउंड है।