IPL 2023, KKR vs RCB Live: आरसीबी ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2023 में आज कोलकाता की टक्कर बैंगलोर से हो रही है।दोनों टीमों के बीच मुकाबला ईडन गार्डन्स मैदान पर जारी है, जहां आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में केकेआर को पहले बल्लेबाजी करनी होगी। कोलकाता अपने घरेलू मैदान पर पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी ताकि आरसीबी के सामने कड़ी चुनौती पेश की जा सके ।
IPL 2023 के बीच Corona ने दी दस्तक, BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला
वहीं बैंगलोर की निगाहें शानदार गेंदबाजी करने पर रहने वाली हैं।आरसीबी एक बदलाव प्लेइंग इलेवन में किया है वो भी मजबूरी बस, क्योंकि रीस टॉप्ले चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।उनकी जगह विली को शामिल किया गया है। वहीं केकेआर ने भी एक बदलाव किया है । अनुकुल की जगह सुयश ने ले ली है। बता दें कि सीजन के पहले मैच में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा ।
IPL 2023 : RCB के लिए बजी खतरे की घंटी, ईडन गार्डन्स में KKR का ये खिलाड़ी बनेगा काल
अब उसकी निगाहें जीत का खाता खोलने पर हैं । वहीं आरसीबी ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी थी। बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से हराया था।मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 148 रन की साझेदारी की थी।
IPL 2023 में आज KKR और RCB के मैच में होगी छक्के-चौकों की बरसात, सामने आई बड़ी वजह
और टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।कोलकाता और बैंगलोर जब भी आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। केकेआर और आरसीबी के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं।इन मैचों में से जहां आरसीबी ने 14 के तहत जीत दर्ज की है।वहीं केकेआर को 17 मुकाबलों में जीत मिली है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (C), दिनेश कार्तिक (W), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (W), नितीश राणा (C), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती