Samachar Nama
×

IPL 2023 में आज KKR और RCB के मैच में होगी छक्के-चौकों की बरसात, सामने आई बड़ी वजह
 

RCB VS  KKR--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में आज दो बड़ी टीमों के बीच महामुकाबला ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर एक तरफ कोलकाता  नाइट राइडर्स होगी।वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है।दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज भिड़ंत देखने को मिलेगा।आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाला यह मैच हाईस्कोरिंग हो सकता है।

IPL 2023 में जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं KKR VS RCB मैच का लाइव प्रसारण व स्ट्रीमिंग
 

"RCB VS  KKR--11111" "RCB VS  KKR--11111111111111111" "RCB VS  KKR--1111111111111" "RCB VS  KKR--11111111"

ईडन गार्ड्न्स के मैदान पर जमकर बल्लेबाजों का जलवा दिखाने को मिलता है।वैसे भी दोनों टीमों के पास पॉवर हिटर बल्लेबाज हैं जो मैच में कभी भी छक्के और चौकों की बरसात कर सकते हैं। कोलकाता के पास आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो खड़े -खड़े गगनचुंबी छक्के लगाने में माहिर हैं।वहीं कप्तान नीतीश राणा भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

IPL 2023: शिखर धवन के दमदार प्रदर्शन का मुरीद हुआ ये दिग्गज, तारीफ में कह दी बड़ी बात
 

"RCB VS  KKR--11111" "RCB VS  KKR--11111111111111111" "RCB VS  KKR--1111111111111" "RCB VS  KKR--11111111"

ऐसे में बैंगलोर के खिलाफ इन खिलाड़ियों का जलवा जरूर देखने को मिलने वाला है।वहीं दूसरी ओर आरसीबी के पास भी पॉवर हिटरों की कमी नहीं हैं।विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की थी ।

IPL 2023 KKR vs RCB: सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के लिए बेहद खास होगा आजा मैच, जानिए आखिर क्यों  
 

"RCB VS  KKR--11111" "RCB VS  KKR--11111111111111111" "RCB VS  KKR--1111111111111" "RCB VS  KKR--11111111"

दोनों खिलाड़ी ने जमकर चौके जड़े थे।ऐसे में अगर विराट और डुप्लेसी अपनी लय कायम रखते हैं तो वह केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए नजर आ सकते हैं । इसके अलावा आरसीबी में ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर इन खिलाड़ियों का बल्ला चलता है तो इतना तय है कि मैच में क्रिकेट फैंस का जमकर मनोरंजन देखने को मिलेगा।वैसे तो दोनों टीमों के पास अच्छे गेंदबाज भी हैं। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है।

"RCB VS  KKR--11111" "RCB VS  KKR--11111111111111111" "RCB VS  KKR--1111111111111" "RCB VS  KKR--11111111"

Share this story