Samachar Nama
×

IPL 2023 KKR vs RCB: सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के लिए बेहद खास होगा आजा मैच, जानिए आखिर क्यों  
 

kkr--111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2023 में आज में केकेआर का सामना आरसीबी से होगा। कोलकाता यह मुकाबला अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में खेलने वाली है। बैंगलोर के खिलाफ होने वाला यह मैच केकेआर के आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के लिए बेहद खास रहने वाला है। दरअसल सुनील नरेन अपना आईपीएल में 150वां मैच खेलेंगे। वह कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं ।

IPL 2023: आज KKR और RCB के बीच ईडन गार्डन्स में होगी भिड़ंत, जानिए पिच और मौसम का हाल
 

"kkr--11" "kkr--111111111```12" "kkr--111111111"

सुनील नरेन की गिनती उन चुनिंदा खिलाड़ियों में होती है जो आईपीएल में सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं। सुनील नरेन आईपीएल में अब तक 149 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 153 विकेट लिए हैं। वहीं 19 रन देकर 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। बल्ले से भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है।वह केकेआर के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं।

IPL 2023; KKR vs RCB: कोलकाता की टक्कर बैंगलोर से, जानिए क्या होगा दोनों टीमों का Playing XI
 

"kkr--11" "kkr--111111111```12" "kkr--111111111"

दूसरी ओर आंद्रे रसेल की बात करें तो वह आईपीएल में 100वां मैच खेलेंगे। वह केकेआर के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी होंगे।  2012 में रसेल ने आईपीएल खेलना शुरु किया। 2014 में वह केकेआर में शामिल हुए।इससे पहले वह दो सीजन दिल्ली के लिए खेले हैं।

IPL 2023: जोस बटलर की जगह अश्विन से क्यों कराई ओपनिंग, कप्तान संजू सैमसन ने बताई वजह
 

"kkr--11" "kkr--111111111```12" "kkr--111111111"

आंद्रे रसेल कोलकाता के लिए 92 मैच खेल चुके हैं । आईपीएल में उन्होंने अब तक दो हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।इसके अलावा लीग में वह 89 विकेट भी ले चुके हैं।वह बतौर ऑलराउंडर टीम के लिए अहम साबित होते हैं।  बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच में ये दोनों खिलाड़ी अपने ऐतिहासिक मैच को यादगार जरूर बनाना चाहेंगे।ऐसे में वह दमदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।

Sunil Narine IPL 2021 RCB VS KKR--1-1-1--3.jpg

Share this story