Samachar Nama
×

IPL 2023 के बीच Corona ने दी दस्तक, BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला 
 

rohit-ms-dhoni

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हुई है और फाइनल 28 मई को खेला जाएगा।इस सीजन 8 मैच खेले जा चुके हैं। इन सब बातों के बीच कोरोना के मामले देश में बढ़ रहे हैं।आईपीएल पर भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है। कोविड-19 एक बार फिर देश के कई हिस्सा में फैल रहा है। कोरोना की दस्तक ने बीसीसीआई की भी टेंशन बढ़ा दी है।

IPL 2023 : RCB के लिए बजी खतरे की घंटी, ईडन गार्डन्स में KKR का ये खिलाड़ी बनेगा काल 
 

IPL 1---1-111.JPG

बीसीसीआई ने कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है । रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई  ने खिलाड़ियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। गुरुवार को देश में 25 हजार से ज्यादा एक्टिव केस होने की बात सामने आई है। हाल ही के समय में दिग्गज आकाश चोपड़ा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जो आईपीएल 2023 के दौरान ही कमेंट्री कर रहे हैं।

IPL 2023 में आज KKR और RCB के मैच में होगी छक्के-चौकों की बरसात, सामने आई बड़ी वजह
 

IPL 1---1-111.JPG

ख़बरों की माने तो बीसीसीआई ने आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों को सावधान रहने की सलाह दी है। कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं ।बोर्ड के लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा प्राथमिकता है।बीसीसीआई की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी करने वाले हैं।

IPL 2023 में जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं KKR VS RCB मैच का लाइव प्रसारण व स्ट्रीमिंग
 

IPL 1---1-111.JPG

बोर्ड और खिलाड़ी यही उम्मीद कर रहे हैं कि आईपीएल मौजूदा सीजन के तहत कोरोना बाधा ना बना।बता दें कि आईपीएल 2023 के पहले ही हफ्ते में रोमांचक और कांटे की टक्कर के मैच देखने को मिल रहे हैं।फिलहाल अंक तालिका में गुजरात टाइटंस 4 अंक लेकर मौजूद है।वहीं दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के भी दो अंक हैं । तीसरे नंबर पर आरसीबी है , जिसने एक मैच ही खेला और एक ही जीत दर्ज की है।

IPL 1---1-111.JPG

Share this story