IPL 2023 CSK vs LSG: चेन्नई-लखनऊ के बीच टक्कर, जानिए कब-कहां और कैसे फ्री में देखें मैच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के छठे मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा।चेन्नई और लखनऊ के इस मैच को अगर आप टीवी पर देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं।
IPL 2023 में RR और RCB की धमाकेदार जीत के बाद Points Table में हुआ बदलाव, देखें ताजा अपडेट
स्टार स्पार्ट्स पर हिंदी समेत तमाम भारतीय भाषाओं में मैच का आनंद लिया जा सकता है। वहीं अगर मैच को आप मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा ऐप के जरिए मैच का आनंद ले सकते है। जियो सिनेमा पर भी हिंदी समेंत तमाम भारतीय भाषाओं में मैच की कमेंट्री की जा रही है। इसके अलावा इस मैच और आईपीएल से जुड़े ताजा अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं।
CSK vs LSG:महेंद्र सिंह धोनी के पास इतिहास रचने का मौका, विराट -रोहित के क्लब में मारेंगे एंट्री
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स दोनों इस लीग के मौजूदा सीजन के तहत एक -एक मैच खेल चुकी हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स को जहां पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली थी ।वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स दिल्ली कैपिटल्स को हराकर यहां पहुंची है।
IPL 2023: हिटमैन Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी
लखनऊ सुपरजायंट्स जहां जीत की पटरी पर सवार है, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स लय से भटकी हुई है। बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स अपना दूसरा ही सीजन खेल रही है।पिछले सीजन ही टीम ने डेब्यू किया था। दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार खिताब जीत चुकी है।चेन्नई सुपरकिंग्स में अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार हैं।वहीं कप्तान धोनी खुद ही बहुत अनुभवी हैं।