Samachar Nama
×

IPL 2023: हिटमैन Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी
 

rohit 01010111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 का पांचवां मैच बीते रविवार को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से शर्मनाक हार मिली।मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर सके और एक रन ही बना पाए।इसके साथ ही रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।रोहित शर्मा आईपीएल के पहले कप्तान हैं जिनका स्ट्राइक रेट सबसे खराब रहा है।

IPL 2023 में CSK vs LSG के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन 
 

"rohit 0101011111" "rohit 0101011111111111211111" "rohit 0101011111111111211" "rohit 01010111111111112"

बैंगलोर के खिलाफ ही पारी का आगाज करते हुए रोहित शर्मा सहज नहीं दिखे। बैंगलोर के गेंदबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा संघर्ष करते दिखे ।इसलिए 10 गेंदों में एक रन बना सके।बता दें कि आईपीएल में किसी भी टीम के कप्तान का 10 गेंद खेलने के बाद अब तक सबसे घटिया स्ट्राइक रेट है।

'भाई तुम अब रिटायरमेंट ले लो', हार से भड़के मुंबई इंडियंस के फैंस ने Rohit Sharma को जमकर किया ट्रोल 
 

"rohit 0101011111" "rohit 0101011111111111211111" "rohit 0101011111111111211" "rohit 01010111111111112"

यही नहीं रोहित शर्मा का साल 2022 में दो मैचों में इसी तरह का प्रदर्शन रहा था।पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उनका स्ट्राइक रेट 15.38 और केकेआर के खिलाफ मैच में उनका स्ट्राइक रेट 25 का था।बता दें कि आईपीएल 2022 में भी मुंबई इंडियंस ने हार के साथ शुरुआत की थी।

   IPL 2023, RCB vs MI : विराट-फाफ के तूफान में उड़ी मुंबई इंडियंस, सोशल मीडिया पर लाई मीम्स की बाढ़
 

"rohit 0101011111" "rohit 0101011111111111211111" "rohit 0101011111111111211" "rohit 01010111111111112"

इस बार भी ऐसा कुछ हुआ है।वैसे भी मुंबई इंडियंस ऐसी टीम है जो शुरुआती मैच भले ही हार जाए, लेकिन फिर बाद में वापसी कर लेती है। मुंबई इंडियंस का पिछले सीजन भी बेहद खराब प्रदर्शन रहा था। वह अंक तालिका में सबसे आखिर में रही थी, लेकिन अब इस बार वह कमाल करना चाहेगी। मुंबई इंडियंस को अब अपना अगला मैच 8 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलना है।मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही पांच बार  ट्रॉफी जीती है।
"rohit 0101011111" "rohit 0101011111111111211111" "rohit 0101011111111111211" "rohit 01010111111111112"

Share this story