×

RCB के खिलाफ आया Heinrich Klaasen का तूफान, शतक जड़कर गेंदबाजों की जमकर उधेड़ी बखिया
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 65 वें मैच में आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने जमकर कहर बरपाया ।हेनरिक क्लासेन का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 49 गेंदों में शतक जड़ने का काम किया।आईपीएल 2023 सीजन का यह कुल 7 वां शतक रहा है,जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से यह दूसरा शतक है । बता दें कि हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन से पहले हैरी ब्रूक ने शतक जड़ा था।

IPL 2023 SRH vs RCB Live: हेनरिक क्लासेन ने ठोका शतक, हैदराबाद ने बैंगलोर को दिया 187 रनों का लक्ष्य
 

हेनरिक क्लासेन टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 51 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रन की पारी खेली। वह हर्षल पटेल की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे । उनकी दमदार पारी के दम पर ही हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाने का काम किया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन सम्मान बचाने के लिए मैदान पर है।

IPL 2023 का यह धाकड़ बल्लेबाज है सिक्सर किंग, देखें यहां टॉप 5 की लिस्ट
 

हेनरिक क्लासेन उस वक्त मैदान पर उतरे तो हैदराबाद 2 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी।दक्षिण अफ्रीकी के तूफानी  खिलाड़ी ने चौका जड़कर तो अपना खाता खोला था।इसके बाद शाहबाज अहमद को छठे ओवर में 3 चौके जड़े तो हर्षल पटेल और कर्ण शर्मा को भी नहीं बख्शा ।

IPL 2023: इन दो टीमों के पास अच्छा मौका, बिना मैच खेले ले सकती हैं प्लेऑफ का टिकट
 

11 वें ओवर की आखिरी गेंद पर  50 रनों की आंकड़ा पूरा किया तो 17वें ओवर में शाहबाज अहमद ने दो छक्के उड़ाए। आक्रामक तेवर दिखाते हुए हेनरिक क्लासेन कब तक शतक तक पहुंच गए, कुछ पता ही नहीं चला ।हेनरिक क्लासेन ने19 वें ओवर की तीसरी गेंद पर धांसू छक्का जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया।