Samachar Nama
×

IPL 2023 का यह धाकड़ बल्लेबाज है सिक्सर किंग, देखें यहां टॉप 5 की लिस्ट
 

Faf-1==-11233311111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन के तहत अब तक कई बल्लेबाजों का जलवा देखने मिला है। कई क्रिकेटर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से महफिल लूटी है। वैसे हम यहां उन पांच खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जो आईपीएल 2023 सीजन के तहत सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। 

SRH vs RCB:भुवनेश्वर कुमार के पास दिग्गज गेंदबाज को पछाड़ने का मौका, बस इतने विकेटों की है दरकार 
 

IPL 2023 Faf Du Plessis did1111111

फाफ डुप्लेसी - आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने आईपीएल 2023 सीजन के तहत लगातार अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की । डु्प्लेसी ने आईपीएल 2023 सीजन के तहत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।वहीं फाफ डुप्लेसी ने ही इस सीजन सिक्सर किंग बने हुए हैं।आईपीएल के मौजूदा सीजन में डुप्लेसी ने 13 मैचों में खेलते हुए 57.36 की औसत और 154.27 की स्ट्राइक रेट से 631 रन बनाए हैं।वहीं इस दौरान वह 7 अर्धशतक लगा चुके हैं।वहीं 34 छक्के जड़े हैं।

IPL 2023, SRH vs RCB Live: आरसीबी ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

Glenn Maxwell vs Dushmantha Chameera

ग्लेन मैक्सवेल - आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर मैक्सवेल ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी ही कीी।उन्होंने 13 मैचों में 34.91 की औसत और 182.85 की स्ट्राइक रेट से 5 अर्धशतक के साथ 384 रन बनाए हैं।वहीं आईपीएल 2023 सीजन के तहत मैक्सवेल दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं ।उन्होंने कुल 30 छक्के जड़े हैं।

IPL 2023: इन दो टीमों के पास अच्छा मौका, बिना मैच खेले ले सकती हैं प्लेऑफ का टिकट
 

shivam dubey1111111111
 शिवम दुबे - सूची में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स के शिवम दुबे हैं, जिन्होंने 13 मैचों में खेलते हुए 40.33 की औसत 157.14 की स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए हैं।वहीं इस दौरान वह 30 अर्धशतक लगा चुके हैं।

IPL 2022 RR vs LSG: Yashaswi Jaiswal के लंबे सिक्स से 103 मीटर खो गई गेंद, दूसरी गेंद मंगाने को मजबूर हुए अंपायर, देखें VIDEO

 यशस्वी जायसवाल -राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल सूची में चौथे नंबर पर है, उन्होंने 13 मैचों में 47.92 की औसत और 166.18 की स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए हैं।इस दौरान जहां एक शतक और 4 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं।वहीं उन्होंने 26 छक्के भी जड़ने का काम किया है।

 marcus-1--11

मार्कस स्टोइनिस - लखनऊ सुपरजायंट्स के मार्कस स्टोइनिस सूची में पांचवें नंबर हैं, उन्होंने 13 मैचों में 33.45 की औसत और 151.44 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक के साथ 368 रन बनाए हैं।वहीं वह इस सीजन जायसवाल के बराबर 26 छक्के जड़ चुके हैं। 

Share this story