Samachar Nama
×

IPL 2023: इन दो टीमों के पास अच्छा मौका, बिना मैच खेले ले सकती हैं प्लेऑफ का टिकट
 

-csk-and-lsg00111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन में प्लेऑफ को लेकर पेंच फंस गया है।फिलहाल गुजरात टाइटंस के अलावा किसी टीम ने क्वालिफाई नहीं किया है।मौजूदा समय में  तीन स्थानों के लिए सात टीमों के बीच जंग चल रही है । इन टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा।वहीं आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच काफी ज्यादा कांटे की टक्कर है।

SRH vs RCB , IPL 2023: बैंगलोर के लिए करो या मरो की जंग, देखें दोनों टीमों का कैसा होगा प्लेइंग XI
 


"-csk-and-lsg00111111111111111111" "-csk-and-lsg0011111111111111" "-csk-and-lsg0011111111111" "-csk-and-lsg001111111"

वैसे दो टीमें ऐसी नजर आ रही है जो बिना मैच ही खेले ही प्लेऑफ का टिकट भी ले सकती हैं।आज यानि 18 मई को आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहम मैच खेला जाएगा।अगर बैंगलोर को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो आज हर हाल में जीत दर्ज करना होगी।आरसीबी अगर हार जाती है तो उसे प्लेऑफमें पहुंचने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा।यही नहीं बैंगलोर के खिलाफ हैदराबाद की टीम अगर मैच हारती है तो वह प्लेऑफ में जगह बना लेगी , क्योंकि इन  दोनों टीमों के अभी 15 अंक हैं।
"-csk-and-lsg00111111111111111111" "-csk-and-lsg0011111111111111" "-csk-and-lsg0011111111111" "-csk-and-lsg001111111"

 

इसके बाद मुंबई के अलावा कोई भी टीम ज्यादा से ज्यादा 14 अंकों तक पहुंच सकेगी। ऐसे में बैंगलोर की हार दो टीमों के किस्मत को खोल सकती है।यही नहीं बैंगलोर के मैच गंवाने से उनके मुंबई इंडियंस , राजस्थान रॉयल्स, केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच काफी ज्यादा कांटे की टक्कर हो जाएगी।

IPL 2023, SRH vs RCB: हैदराबाद -बैंगलोर के बीच टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2023 SRH vs LSG 1111111111

इसकी वजह यह है कि इस मुकाबले के बाद प्लेऑफ में जाने के लिए सिर्फ एक स्थान बचेगा और टीमें बचेंगी पांच।आईपीएल 2023 सीजन में लीग स्टेज का आखिरी हफ्ता ही चल रहा है और प्लेऑफ को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है।

IPL 2023: पंजाब किंग्स को मिली हार, लेकिन इस 'बाहुबली' खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के उड़ाए होश
 

IPL 2023 SRH vs LSG 1111111111

Share this story