×

फैंस के लिए आई बुरी ख़बर, Team India की यह सीरीज अचानक हुई कैंसिल, जानिए आखिर क्यों

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 से पहले भारत की एक अहम सीरीज की कैंसिल होने की ख़बर सामने आ रही है। बता दें कि आईपीएल के बाद टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।इसके बाद भारतीय टीम वनडे विश्व कप की तैयारी में जुट गई है।इसी बीच टीम इंडिया की एक सीरीज के शेड्यूल में बदलाव करते हुए उसे कैंसिल करने की ख़बर सामने आ रही है।

ODI World Cup 2023 को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, इस तारीख को किया जाएगा शेड्यूल का ऐलान
 

 

 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम सीधे वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, वह अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज नहीं खेलेगी। ख़बरों की माने तो 27 मई को बीसीसीआई की स्पेशल मीटिंग का आयोजन हुआ था।इस मीटिंग के बाद जो ख़बर सामने आ रही है, वो यह है कि जुलाई में भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली सीरीज को अब पोस्टपोन कर दिया गया है।जानकारी की माने तो यह सीरीज जुलाई की बजाय सितंबर में विश्व कप से ठीक पहले होगी।

IPL 2023: मोहम्मद शमी ने रच दिया इतिहास, इस खतरनाक गेंदबाज को पीछे छोड़ा

 

अब सवाल यह है कि पहले की जानकारी के हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्व कप से पहले भारत का दौरा करना था। अब अगर सितंबर में यह दोनों सीरीज होंगी तो क्या एशिया कप रद्द हो गया है ? यह सवाल बना हुआ है।

IPL 2023 में CSK के लिए बोझ बना ये धाकड़ खिलाड़ी, फाइनल में धोनी की टीम के लिए ना बन जाए विलेन

 

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को एक महीने के दौरान वनडे , टेस्ट  और  टी 20  मैचों की सीरीज  खेलनी है।गौरतलब हो कि 7 से 11 जून तक लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम इंडिया को अफगानिस्ता से सीरीज खेलनी थी, लेकिन हाल ही में ऐसी जानकारी सामने आई थी कि इस पर संकट के बादल हैं ।