ODI World Cup 2023 को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, इस तारीख को किया जाएगा शेड्यूल का ऐलान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है। टूर्नामेंट अक्टूबर -नवंबर में भारत में होने वाला है।इसी बीच वनडे विश्व कप को लेकर बड़ा अपडेट शेड्यूल को लेकर सामने आया है।ख़बरों की माने तो आईपीएल 2023 के फाइनल मैच के बाद विश्व कप के वेन्यू का ऐलान हो सकता है। 28 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
IPL 2023: मोहम्मद शमी ने रच दिया इतिहास, इस खतरनाक गेंदबाज को पीछे छोड़ा

विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान 7 से 11 जून तक होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद किया जाएगा।ख़बरों में आई जानकारी की माने तो वनडे विश्व कप 2023 पांच अक्टूबर से शुरु हो सकता है।वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जा सकता है।
IPL 2023 में CSK के लिए बोझ बना ये धाकड़ खिलाड़ी, फाइनल में धोनी की टीम के लिए ना बन जाए विलेन

रिपोर्ट की माने तो 2023 के विश्व कप में तीन नॉकआउट मैचों समेत कुल 48 मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई विश्व कप के लिए एक दर्जन से ज्यादा वेन्यू चुन सकता है।इन स्थानों में बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, धर्मशाला, इंदौर, मुंबई और राजकोट शामिल हैं।
IPL Final 2023: चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार जितेगी खिताब, जानिए धोनी की टीम का रिकॉर्ड
a

आईसीसी विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। 8 टीम रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट में क्वालीफाई कर चुकी हैं।वहीं बाकी दो टीमे क्वालीफायर इवेंट के बाद पहुंचेंगी।सभी टीमें विश्व कप की तैयारी में जुटने वाली हैं।यह टूर्नामेंट में भारत में होने वाला है।इस बार का फायदा टीम इंडिया को मिलेगा।भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप का खिताब जीत सकती हैं।


