Samachar Nama
×

IPL 2023 में CSK के लिए बोझ बना ये धाकड़ खिलाड़ी, फाइनल में धोनी की टीम के लिए ना बन जाए विलेन
 

CSK

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2023 सीजन में दो तगड़ी टीमों के बीच घमासान होना है। चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 28 मई को खिताबी मैच खेला जाएगा। मौजूदा सीजन के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन एक खिलाड़ी लगातार टीम के लिए बोझ बन रहा है। यही नहीं फाइनल में वह धोनी की सीएसके टीम के लिए बोझ बन सकता है।आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी अंबाती रायडू को बाहर कर सकते हैं,

IPL Final 2023: चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार जितेगी खिताब, जानिए धोनी की टीम का रिकॉर्ड
 


Ambati Rayudu-1-11111.JPG

वह मौजूदा आईपीएल सीजन में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर उन्हें मौका मिलता भी है तो वह फाइनल में टीम के लिए बोझ बन सकते हैं। अंबाती रायडू ने आईपीएल 2023 सीजन के तहत 15 मैचों में खेलते हुए 15.44  की औसत से 139 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं निकला है।

CSK vs GT का फाइनल अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ था तो फिर कौन सी टीम जीतेगी खिताब 

Ambati Rayudu IPL 2022 SIX111111.JPG

उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 27 रन रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 करोड़ 75 लाख खर्च करके रायडू को अपनी टीम में शामिल किया था।अंबाती रायडू वैसे एक अनुभवी खिलाड़ी हैं ।अब तक उनका शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है। आईपीएल वह एक शतक भी जड़ चुके हैं ।

IPL 2023: शुभमन गिल ने कैसे खेली धमाकेदार पारी, बल्लेबाज ने खुद खोला अपनी कामयाबी का राज

ambati rayudu,ambati rayudu batting,ambati rayudu retirement,ambati rayudu biography,ambati rayudu ipl,ambati rayudu csk,cricketer ambati rayudu,ambati rayudu telugu speech,ambati rayudu ipl 2022,ambati rayudu retires,ambati rayudu lifestyle,rayudu,ambati rayudu batting today,ambati rayudu retirement news,ambati rayudu retirement speech,ambati rayudu fight,ambati rayudu tweet,ambati rayudu retire,ambati rayudu ipl batting,ambati rayudu ipl auction

आईपीएल में अब तक रायडू ने 203 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4329 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले  से 22 अर्धशतक निकले हैं।वहीं 358 चौके और  171 छक्के लगा चुके हैं।बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है जो अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है।वहीं अब उसके पास पांचवीं बार खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है।

IPL 2022 RR vs CSK Highlights: Ambati Rayudu नही तोड पाये चहल का चक्रव्यूह,  3 रन बनाकर ही लौटे पवेलियन, देखे VIDEO

Share this story