×

IND vs NZ बतौर खिलाड़ी Virat Kohli ने किया बड़ा कारनामा, धोनी -पोंटिंग छूटे पीछे

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया   ने दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 से कब्जा कर लिया । दूसरा टेस्ट मैच जीतने के साथ ही विराट कोहली ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट  की बतौर खिलाड़ी  टेस्ट में   50 वीं जीत है ।

IND vs NZ, 2nd Test टीम इंडिया ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत,  न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया
 


कोहली ने तीनों प्रारूप में  टेस्ट, वनडे और टी 20 में  50 जीत दर्ज की  कर ली हैं और  वह ऐसा करने  वाले विश्व के पहले  खिलाड़ी हैं ।   भारत के महेंद्र सिंह धोनी और  ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग  भी ऐसा नहीं कर सके। टेस्ट की बात की जाए तो रिकी पोंटिंग ने बतौर खिलाड़ी 108 मैच जीते हैं, वनडे में उनके  नाम 262 मैच जीतने का रिकॉर्ड हैं, लेकिन वे टी 20 में बतौर खिलाड़ी 7 मैच जीत सके।

IND VS NZ Virat Kohli ने लिए कैमरामैन के मजे, ऐसा कुछ करते आए नजर, VIDEO

महेंद्र सिंह धोनी की बात की जाए तो उन्होंने 36 टेस्ट, वनडे में 205 मैच जीते हैं और बतौर  खिलाड़ी टी 20 में 57 मैच जीते हैं।   महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट में 50 मैच  नहीं जीत सके। विराट कोहली  की बात की जाए तो  टेस्ट में उन्होंने बतौर खिलाड़ी   टेस्ट में 50  मैच , वनडे में 153 और टी 20 में 59 मैच जीते हैं। 

Mumbai Test में  चौथे दिन Team India के दीवार बनेगा ये कीवी खिलाड़ी, ड्रॉ कराएगा मैच

विराट कोहली का तीनों प्रारूप के तहत समान दबदबा रहा है। विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। वह   तीनों प्रारूप में अपने  प्रदर्शन से प्रभावित करते रहे हैं। हालांकि दो साल से विराट कोहली के  बल्ले से शतक नहीं आया हैं ।  विराट की सेंचुरी का इंतेजार और बढ़ गया है।