×

IND vs NZ, T20 Series 2021 कब -कहां और किस चैनल पर देखें भारत-न्यूजीलैंड मैच का LIVE प्रसारण
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप के खत्म होने के बाद अब फैंस  की निगाहें भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी 20 सीरीज पर हैं। बता दें कि भारत और  न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरीज 17 नवंबर से  शुरु होगी। टी 20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में  खेला जाएगा।

IND vs NZ, T20 Series 2021, Schedule  टी 20 सीरीज के मैच किन मैदानों पर खेले जाएंगे, जानिए मैचों का टाइमिंग
 


बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरीज का पहला मैच  भारतीय समय के हिसाब से शाम  7 बज से   खेला जाएगा, वहीं मैच में टॉस करीब    7 बजे हो जाएगा। भारत और  न्यूजीलैंड के टी 20 सीरीज के मैचों का   लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के द्वारा ही किया जाएगा। आप  मैचों को स्टार स्पोर्ट्स1, स्टार स्पोर्टस 1  एचडी ,  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1हिंद एचडी , स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स  1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स1 कन्नड़ चैनल पर   देख पाएंगे।

Virat Kohli के रेस्टोरेंट में हो रहा भेदभाव, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कर  सकते हैं।भारत की टी 20  टीम  नए कप्तान रोहित शर्मा के साथ मैदान पर होगी। भारतीय टीम की निगाहें   टी 20विश्व कप के खराब प्रदर्शन को  भुलाकर नई  शुरुआत करने पर होंगी। टी 20 सीरीज से जहां कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम  दिया गया  है,

IPL 2022 हुई बड़ी भविष्यवाणी, Virat Kohli के बाद ये खिलाड़ी होगा RCB का नया कप्तान

वहीं युवा  खिलाड़ियों को इस सीरीज के तहत मौका दिया गया है।इस टी 20 सीरीज से ही भारतीय टीम के साथ नए हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ भी होंगे। रवि शास्त्री के कार्यकाल  के खत्म होने के बाद ही राहुल द्रविड़ को  नए हेड कोच  पद पर नियुक्त किया गया है।