×

Cricket World Cup 2023 में क्विंटन डी कॉक ने ठोका लगातार दूसरा शतक, बना डाले कई बड़े रिकॉर्ड्स
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत में जारी वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक का बल्ला जमकर बोल रहा है।उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरा शतक जड़ा है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम मैच खेल रही है। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जारी मैच के तहत डीकॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। इससे पहले क्विंटन डीकॉक ने श्रीलंका के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी।अपने इस शतक के साथ ही डीकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में हर्शल गिब्स की बराबरी कर ली है।

IND VS PAK मैच को किया जाए रद्द, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच खोदने की मिली धमकी
 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी मैच में क्विंटन ने 91 गेंदों पर शानदार छक्के से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए अपनी इस पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए। डीकॉक शतक जड़ने के कुछ देर बाद ही 109 रन के निजी स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बनकर पवेलियन  लौटे।

‘दे लात, दे घूसे’, भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान भिड़े दर्शक, जमकर हुई हाथापाई, देखें वायरल VIDEO
 

विश्व कप में विकेटकीपर के रूप में शतक लगाने के मामले में उन्होंने ब्रेंटन टेलर की बराबरी कर ली है। दोनों ने 2-2 शतक लगाए हैं।दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक शतक जड़ने वाले ओपनर के तौर पर वह हर्शल गिब्स से आगे निकल गए हैं।

पाकिस्तान टीम पहुंची नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, देखें एक्सक्यूसिव तस्वीरें
 

गिब्स ने 18 शतक जड़े थे, जबकि क्विंटन डीकॉक ने 19 शतक जड़ दिए हैं।एक विश्व कप में लगातार दो शतक जड़ने के मामले में क्विंटन डीकॉक ने  एबी डीविलिर्स की बराबरी कर ली है। डीविलियर्स ने 2011 विश्व कप में लगातार दो शतक जड़े थे।

वर्ल्ड कप में लगातार शतक

4 – 2015 में कुमार संगाकारा
3 – 2019 में रोहित शर्मा
2 – 2011 में एबी डिविलियर्स
2* – 2023 में क्विंटन डी कॉक
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के शतक

101 – हर्शल गिब्स, लीड्स, 1999
100 – फाफ डु प्लेसिस, मैनचेस्टर, 2019
100* – क्विंटन डी कॉक, लखनऊ, 2023
वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक शतक

4- एबी डिविलियर्स
2- हाशिम अमला
2- फाफ डु प्लेसिस
2- हर्शल गिब्स
2- क्विंटन डी कॉक
वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ़्रीका के लिए शतक लगाने वाले विकेटकीपर

107* – एबी डिविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली, 2011
134 – एबी डिविलियर्स बनाम एनईडी, मोहाली, 2011
100 – क्विंटन डी कॉक बनाम एसएल, दिल्ली, 2023
100* – क्विंटन डी कॉक बनाम ऑस्ट्रेलिया, लखनऊ, 2023*
साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक वनडे शतक जड़ने वाले ओपनर

27- हाशिम अमला
19 – क्विंटन डी कॉक*
18 – हर्शल गिब्स
13 – गैरी कर्स्टन
10 – ग्रीम स्मिथ
वर्ल्ड कप में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक वनडे शतक

5- कुमार संगकारा
2- एबी डिविलियर्स
2 – ब्रेंडन टेलर
2 – क्विंटन डी कॉक