×

IND VS IRE इस जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित-राहुल को पीछे छोड़ा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आयरलैंड के खिलाफ दूसरे  टी 20 मैच के तहत    टीम इंडिया के लिए संजू  सैमसन और दीपक  हुड्डा की जोड़ी ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करके दिखाया।  दीपक हुड्डा  ने शानदार शतकीय पारी खेली ,वहीं  संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ने का काम किया ।यही नहीं दीपक हुड्डा और संजू सैमसन की जोड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का काम किया।  दोनों  ही खिलाड़ियों के  बीच दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी निभाई।

उदयपुर हत्याकांड पर Irfan Pathan ने दिया बयान, बुरी तरह भड़क गए लोग
 

इस साझेदारी के साथ ही टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी  का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब इन दोनों केनाम दर्ज हो गया है।  इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर और डेविड मिलन ने   167 रनों  की अटूट साझेदारी निभाई थी। रोहित-राहुल ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 165 रन जोड़े थे।दीपक हुड्डा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया दीपक हुड्डा  टी 20 अंर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक लगाया।

IND VS IRE  जीत के बाद कप्तान Hardik Pandya ने इस प्लेयर की जमकर की तारीफ
 

आपको बता दें कि दीपक हुड्डा ने  57 गेंदों में  104 रन की पारी खेली । इस पारी में  उन्होंने 182.56 की स्ट्राइक रेट सेरन बनाते हुए  9चौके और 6 छक्के जड़े ।वहीं संजू सैमसन ने  183.33 की स्ट्राइक रेट  से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों  पर 77 रन बनाए।

इस पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और  4 छक्के निकल।आयरलैंड दौरे पर भारत की बीटीम उतरी थी जिसकी कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में थी ।टीम इंडिया ने  पहले टी 20 मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की  थी। वहीं दूसरे टी 20 मैच में  4 रन से रोमांचक जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम कर ली।