×

कश्मीर में रियल हीरो से मिले Yuzvendrar Chahal और  Dhanashree Verma, देखें PHOTOS

 
 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत के स्टार स्पिनर    युजवेंद्र चहल और    उनकी पत्नी धनश्री वर्मा मंगलवार को अपनी शादी की सालगिरह  कश्मीर के  गु्लमर्ग में मना रहे हैं। इस  दौरान युजवेंद्र चहल और  धनश्री वर्मा ने  जवानों  से भी मुलाकात की ।

Team India के इस  खिलाड़ी ने Ravi Shastri पर लगाए गंभीर आरोप,  किया बड़ा खुलासा


चहल और धनश्री ने सोशल मीडिया पर   जवानों से  मिलने के फोटोज    शेयर की हैं। चहल की पत्नी  ने फोटो के साथ   कैप्शन में लिखा, आज असली हीरो के साथ मुलाकात की । काफी शानदार अनुभव रहा । इसके लिए सभी का शुक्रिया  जय हिंद। वहीं युजवेंद्र चहल ने  ट्विटर पर    फोटो के साथ लिखा, स्पाइडर मैन अहीं, सुपर मैन नहीं, मैं हूं  अपनी असली सुपरहीरोज के साथ, जो प्यार और विश्वास  मुझे अपने  इन हीरोज   से मिला है , वो सच में अविश्वासनीय है ।

Sunil Gavaskar ने की बड़ी भविष्यवाणी, क्या दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतेगी Team India

मैं अपने भाईयों का शु्क्रगुजार हूं जो बिना  किसी निजी स्वार्थ के हमारी रक्षा कर रहे हैं । जय हिंद।  बता दें कि  युजवेंद्र चहल और  धनश्री  वर्मा को  बर्फीले  पहाड़ियों का लुत्फ उठाते हुए देखा गया। दोनों की फोटो  सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, फैंस भी जमकर    दोनों की फोटोज पर रिएक्शन दे रहे हैं। 

IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले Shahrukh Khan का धमाका, 13 गेंद में ठोक डाले 64 रन 

बता दें कि  चहल  और  धनश्री वर्मा की  पिछले साल 22 दिसंबर को दिल्ली में शादी हुई थी। चहल बेहतरीन क्रिकेटर हैं और  उनकी वाइफ धनश्री पेशे  से यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं।