IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले Shahrukh Khan का धमाका, 13 गेंद में ठोक डाले 64 रन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले शाहरुख खान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। शाहरुख खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी पारी खेल डाली। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ 39 गेंद में नाबाद 79 रन की पारी खेल डाली।
Team India का ये दिग्गज संन्यास लेने के लिए हो गया था मजबूर, सामने आई बेहद दर्दनाक घटना

शाहरुख ने 202 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े । शाहरुख खान ने 13 गेंदों में 64 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही बना डाले । शाहरुख खान कर्नाटक के खिलाफ 40 ओवर पूरे होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे लेकिन आखिरी के कुछ ओवरों में उन्होंने टी 20 के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए यह ताबड़तोड़ पारी खेल डाली ।
Pakistan के स्टार बल्लेबाज को सीने में हुआ दर्द, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

शाहरुख की पारी के दम पर तमिलनाडु ने कर्नाटक के सामने 354 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा । कर्नाटक की पूरी टीम 39 ओवर में 203 रन पर आउट हो गई और तमिलनाडु ने 151 रन से मैच जीत लिया। शाहरुख खान का यह ताबड़तोड़ प्रदर्शन आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले देखने को मिला है।
IND vs SA दक्षिण अफ्रीका में औसत के मामले में सचिन से भी आगे हैं Virat Kohli

बता दें कि शाहरुख ख़ान पिछले सीजन में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे लेकिन टीम ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया। विजय हजारे ट्रॉफी में शाहरुख खान के प्रदर्शन को देखते हुए तमाम टीमें इस खिलाड़ी पर मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम खर्च कर सकती है । शाहरुख खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक शानदार बल्लेबाजी करके दिखाई है। शाहरुख खान इससे पहले 35 गेंद में 66 रन की पारी भी खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 6 मैच में 186 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 194 रन बनाए हैं। इस दौरान 15 चौके और 16 छक्के जड़े हैं।


