Samachar Nama
×

 Pakistan  के स्टार बल्लेबाज को सीने में हुआ दर्द, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती
 

Abid Ali 1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट से बुरी ख़बर आई है।   ख़बरों की माने तो     प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट कायदे  आजम ट्रॉफी के  मुकाबले के दौरान पाकिस्तान  के ओपनर बल्लेबाज आबिद अली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   मध्य पंजाब  की टीम का हिस्सा   आबिद को दो बार सीने में दर्द हुआ , जिसके बाद  उनकी टीम के मैनेजर  अशरफ  अली  ने   खिलाड़ी को तुरंत अस्पताल में भर्ती  कराने और जांच कराने का फैसला किया।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका में औसत के मामले में सचिन से भी आगे हैं Virat Kohli
 


Abid Ali test

इस बारे में अशरफ अली ने कहा,  वह आज सुबह    61 रन बनाकर खेल रहा था, जब उसने दो बार सीने में दर्द की शिकायत की और   हमने महसूस किया कि उसे अस्पताल में भेजना सर्वश्रेष्ठ रहेगा,जहां उसकी जांच की जा रही है  और उसके कुछ और परीक्षण होंगे। शुरुआती जांच  में सबकुछ  सही है,

Wasim Akram ने चुने नए 'Fab 4'में  Baber Azam को दी जगह, रोहित को किया बाहर 

Abid Ali test

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा , उन्हें कंधे  के आसपास  दर्द हो रहा था, इसके बाद बेचैनी और भारीपन लगा।इसके बाद उनका मेडिकल  टेस्ट किया गया और  उनकी शुरुआती रिपोर्ट में सब कुछ सही है। बता दें कि  आबिद अली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के  अहम खिलाड़ी हैं ।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी चोट की वजह से सीरीज से हुआ बाहर


Abid Ali test

हाल ही  में  बांग्लादेश के दौरे पर  उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। बांग्लादेश के दौरे पर    34 साल के  बाएं हाथ के  इस बल्लेबाज ने 88 की औसत से  263 रन बनाए  थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी जीता था । आबिद अली  अब तक पाकिस्तान की ओर से 16 टेस्ट की  26 पारियों में   49 की औसत से  1180 रन बना चुके हैं। उन्होंने  4 शतक और  3 अर्धशतक जड़े हैं। 6 वनडे में उन्होंने एक शतक और  एक अर्धशतक के साथ 234 रन बनाए हैं।

Abid Ali test

Share this story