Samachar Nama
×

Team India के इस  खिलाड़ी ने Ravi Shastri पर लगाए गंभीर आरोप,  किया बड़ा खुलासा
 

Rohit sharma ravj shastri

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया  के पूर्व कोच  रवि शास्त्री  पर   सीनियर   खिलाड़ी आर  अश्विन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि   रवि शास्त्री ने हाल ही  में  हेड कोच का पद छोड़ा है, 
अब  टीम  के नए हेड कोच     राहुल द्रविड़ बने हैं।  

Sunil Gavaskar ने की बड़ी भविष्यवाणी, क्या दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतेगी Team India

Rohit sharma ravj shastri

आर अश्विन ने खुलासा करते हुए कहा कि  पूर्व  मुख्य कोच   रवि शास्त्री  की एक टिप्पणी  के बाद उन्हें ऐसा लग रहा था कि  उन्हें बीच भंवर में छोड़ दिया गया और करियर के   मुश्किल  में उन्होंने कई बार खेल  से संन्यास लेने के बारे में सोचा । अश्विन  बताया जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 के सिडनी टेस्ट मैच में पांच विकेट  लेने वाले कुलदीप यादव  की रवि  शास्त्री ने तारीफ की थी तब उन्हें कैसा लगा था।
 

IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले Shahrukh Khan का धमाका, 13 गेंद में ठोक डाले 64 रन 
 

virat kohli Ravi Shastri

अश्विन ने बताया है कि  वह कुलदीप  यादव के लिए खुश थे लेकिन  रवि शास्त्री के बयान से हताश हो गए  थे।आर अश्विन ने उस वक्त को याद करते हुए कहा, मैं रवि भाई का बहुत सम्मान करता हूं । हम सब करते हैं और मैं समझता हूं कि ह कि हम सब कुछ कहने के बाद भी अपने शब्दों को वापस ले सकते है।

Team India का ये दिग्गज संन्यास लेने के लिए हो गया था मजबूर, सामने आई बेहद दर्दनाक घटना 
 

virat kohli Ravi Shastri

उस वक्त में   हताश महसूस कर रहा था और टूटा हुआ  था। बता दें कि आर अश्विन का क्रिकेट करियर   उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा है ।इस दिग्गज  स्पिनर ने मुश्किल समय देखा  है। आर अश्विन अब   भी टीम इंडिया के लिए मैच विनर  खिलाड़ी बने हुए हैं। इन दिनों टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे  पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से खेलने वाली है ।आर  अश्विन भी  इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहेंगे।

ashwin

Share this story