×

WTC Final की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए कहां खेला जाएगा खिताब मैच
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल की तारीख का ऐलान कर दिया है। साथ ही यह भी बताया कि खिताबी मैच कहां खेला जाएगा। आईसीसी ने पुष्टि कर दी है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून तक द ओवल में खेला जाएगा ।यही नहीं 12 जून का दिन रिजर्व रखा गया है। आपको बता दें कि ओवल का मैदान ऐतिहासिक है।

IND VS AUS टेस्ट सीरीज से पहले Virat Kohli के लिए आई बुरी ख़बर, फैंस को भी लगेगा झटका
 

यहां 100 से अधिक टेस्ट मैचों की मेजबानी हो चुकी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका की टॉप  2 दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। पिछले चरण का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जहां कीवी टीम ने खिताब जीता था।इस बार फाइनल में पहुंचने की बड़े दावेदार ऑस्ट्रेलिया और भारत नजर आ रहे हैं।आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शीर्ष दो टीम का फैसला  24 सीरीज और 61 टेस्ट मैच के बाद होगा।

'पिच विवाद' पर भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने तोड़ी चुप्पी, कंगारुओं को दिया मुंहतोड़ जवाब
 

कुछ हफ्तों में ही महत्वपूर्ण मैच होंगे और इसके बाद फाइनल की स्थिति साफ हो जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से होने जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज से भी फाइनल की स्थिति साफ होगी।वैसे तो ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचना हुआ माना जा रहा है,  

 इस खिलाड़ी पर बुरी तरह भड़के Kapil Dev, कहा-  मैं उसे जोरदार चांटा मारूंगा’

भारत सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके फाइनल में पहुंच सकती है।भारत और ऑस्ट्रेलिया  के अलावा श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका भी फाइनल में पहुंचने के दावेदार हैं।आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 75.56   प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है।वहीं भारत 58.93 के साथ दूसरे नंबर  पर है। श्रीलंका 53.33 के साथ तीसरे और  दक्षिण अफ्रीका 48.72 के  साथ चौथे नंबर पर है।