'पिच विवाद' पर भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने तोड़ी चुप्पी, कंगारुओं को दिया मुंहतोड़ जवाब
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरु होने से पहले पिच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जहां की पिच को लेकर विवाद पैदा हुआ है।ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पिच के साथ छेड़छाड़ या फिर अनुचित तरीके से उसे बनाने के आरोप लगाए थे।
इस खिलाड़ी पर बुरी तरह भड़के Kapil Dev, कहा- मैं उसे जोरदार चांटा मारूंगा’
सोशल मीडिया पर भी खास विवाद छिड़ गया है।इस पूरे मामले पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जवाब दिया है।दरअसल रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिच को लेकर सवाल पूछा गया। रोहित शर्मा ने कहा कि, हमारा फोकस सिर्फ और सिर्फ अपने खेल व परफॉर्मेंस पर होना चाहिए। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, हमारा फोकस गेम पर है ना कि उस पर जो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बात कर रही है ।हमेशा आपकी तैयारियां ही जरूरी होती हैं।
Virat Kohli ध्वस्त करेंगे Sachin Tendulkar का एक और महारिकॉर्ड, बस इतने रनों की है जरूरत
अगर आप अच्छी तैयारी करते हैं तो अच्छे परिणाम मिल ही जाते हैं।गौरतलब हो कि पिच की बात करें तो सोशल मीडिया पर नागपुर की पिच की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं ।इस पिच में दिलचस्प बात यह है कि पिच को दोनों छोर पर कुछ ऐसे पैच छोड़े गए हैं जो स्पिनरों को बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ मदद दिला सकते हैं।
Team India का ये घातक खिलाड़ी बनेगा ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा दुश्मन, अकेला ही कंगारू टीम पर पड़े भारी
सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के कई बयान आ रहे हैं।बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज रोहित शर्मा की टीम के लिए अहम है। रोहित एंड कंपनी को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरु होने जा रही है।
What's going on here? 🤔🤔🤔
Pictures expose bizarre Indian ploy as Aussie concerns grow over first Test pitch 👉 https://t.co/O6XuSbyG7V pic.twitter.com/OHEGP4VWRB
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 7, 2023
India has been accused of “straight-up pitch doctoring” as Australia eyes a major selection gamble in the form of uncapped off-spinner Todd Murphy.
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 8, 2023
Story: https://t.co/XJBZ6rkD6a pic.twitter.com/Siy88Xp2ZY
India has been accused of “straight-up pitch doctoring” as Australia eyes a major selection gamble in the form of uncapped off-spinner Todd Murphy.
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 8, 2023
Story: https://t.co/XJBZ6rkD6a pic.twitter.com/Siy88Xp2ZY