क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं ।अक्सर वह खिलाड़ियों को लेकर बड़े बयान देते रहते हैं ।हाल ही में उन्होंने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसकी काफी ज्यादा चर्चा है।
Virat Kohli ध्वस्त करेंगे Sachin Tendulkar का एक और महारिकॉर्ड, बस इतने रनों की है जरूरत
ऋषभ पंत को लेकर कपिल देव ने कहा कि वह इस खिलाड़ी को जाकर चांटा लगाएंगे। कपिल देव ने ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं चाहता हूं कि ऋषभ पंत जल्द से ठीक हो जाएं और जब मैं ठीक हो जाएगा तो मैं उसे जाकर एक चांटा जोर से मारूंगा क्योंकि अपनी देखभाल करो देखो आपकी चोट से पूरी टीम का संयोजन बिगड़ गया। कपिल देव ने साथ ही यह भी कहा, ऋषभ पंत को आशीर्वाद और प्यार मोहब्बत। भगवान उसको अच्छी तरह स्वस्थ करें।
Team India का ये घातक खिलाड़ी बनेगा ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा दुश्मन, अकेला ही कंगारू टीम पर पड़े भारी
गौरतलब हो कि ऋषभ पंत लापरवाही की वजह से भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। इस कार हादसे के बाद ऋषभ पंत लंबे वक्त के लिए मैदान से दूर हुए हैं। यही वजह है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में कैसा होगा भारत को प्लेइंग XI, कप्तान Rohit Sharma ने दिए ये बड़े संकेत
भारतीय टीम 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, लेकिन ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी से भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम का संतुलन बिगड़ गया है। बता दें कि ऋषभ पंत मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं और वह टीम इंडिया में बड़ी भूमिका निभा रहे थे। यही वजह है कि अब उनकी कमी भारतीय टीम को खल रही है।टीम इंडिया के सामने चुनौती यह भी है कि ऋषभ पंत का विकल्प तैयार किया जाए।