WPL 2023 RCB vs UP Live Score: आरसीबी ने जीता टॉस , देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला प्रीमियर लीग 2023 सीजन के आठवें मैच के तहत आरसीबी का सामना यूपी वॉरियर्स से हो रहा है। दोनों टीमें के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था जहां बैगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं ।ये एक अच्छी विकेट है और हम यहां पर एक बड़ा स्कोर करने को देखेंगे। यह भी कहा कि आज के मैच में के लिए टीम में तीन बदलाव हुए है। दूसरी ओर यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन टॉस आपके हाथ में नहीं होता ।अब हमे उनको कम स्कोर पर रोकना होगा ताकि चेज किया जा सके ।
पिच ज्यादा बदलाव वाली नहीं है तो बाद में बल्लेबाजी करने दिक्कत नहीं होगी।यूपी भी बदलाव के साथ उतरी है।बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट में आरसीबी का ही सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। टीम अपने खेले तीनों मैच अब तक हार चुकी है।आरसीबी की निगाहें जीत का खाता खोलने पर हैं। दूसरी ओर यूपी का थोड़ा प्रदर्शन बेहतर कहा जा सकता है। क्योंकि टीम ने दो में से एक मैच गंवाया है और एक में जीत हासिल की है। लगातार हार की वजह से आरसीबी को आलोचना झेलनी पड़ रही है।ऐसे में स्मृति मंधाना की टीम पर जीत का दबाव होगा।
IND vs AUS: विराट कोहली ने जड़ा दिया 'तिहरा शतक', विश्व क्रिकेट में मच गया तहलका
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (w), एरिन बर्न्स, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, सहाना पवार, कोमल जंजाद, रेणुका ठाकुर सिंह
यूपी वारियर्स (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (w/c), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़