Samachar Nama
×

IND vs AUS: विराट कोहली ने जड़ा दिया 'तिहरा शतक', विश्व क्रिकेट में मच गया तहलका 
 

Virat-4test.jpg

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच की पहली पारी में  480 का स्कोर बनाने का काम किया। वैसे इन सब बातों के बीच आपको बता दें कि विराट कोहली ने इस मैच में अनोखा तिहरा शतक जड़ दिया। विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 कैच पूरे कर लिए हैं ।

 IND vs AUS Highlights: दूसरे दिन का खेल समाप्त, टीम इंडिया का स्कोर 36/0, ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे भारत

Virat-kohli-- Dropes-1-111

विराट ने अब तक अपने करियर में वनडे- टेस्ट में और टी 20 के मिलाकर 494 वें मैच खेले हैं, जिसमें अब तक वह 299 कैच पकड़े थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलते हुए विराट कोहली ने अपने 300 कैच पूरे कर लिए। कोहली ने जैसे ही अश्विन की गेंद पर स्लिप में नाथन लियोन का शानदार कैच लपका और उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम कर ली । बता दें कि विराट कोहली 300 कैच लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, उनसे पहले यह कारनामा भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ कर चुके हैं।

IND VS AUS 4th Test Live:ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रनों पर समाप्त, अश्विन ने लिए 6 विकेट

Virat Kohli: विराट कोहली ने बयां किया दर्द, कहा- ‘दो बार आईसीसी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचे फिर भी माना गया फेल कप्तान’ Video

राहुल द्रविड़ ने 34 कैच लिए हैं। वहीं सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में विराट कोहली 7वें नंबर पर हैं।इस मुकाबले में विराट कोहली  से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है। ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा स्कोर बनाया है और ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन करना होगा।

WPL 2023 RCB vs UP: बैंगलोर का सामना होगा यूपी से, जानिए पिच रिपोर्ट, प्लेइंग XI और कब-कहां -कैसे देखें लाइव

virat kohli test11111

बता दें कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। तीन साल से ज्यादा वक्त से विराट कोहली ने टेस्ट में शतक तक नहीं जड़ा है।अब अहमदाबाद टेस्ट में ही विराट कोहली के पास खोई फॉर्म हासिल करने का मौका रहने वाला है।

Anushka Sharma Wears a Striking Maternity Dress Worth Rs 2.5k, Cheers For Husband Virat Kohli From The Stands

Share this story