अहमदाबाद टेस्ट में धमाकेदार पारी खेल Usman Khawaja ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी , दिग्गजों को पीछे छोड़ा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर ख़बर ली ।उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जमकर चौके लगाए।उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंदों का सामना करते हुए 180 रन बनाए।इस दौरान 21 चौके उन्होंने लगाए। अपनी इस पारी से उस्मान ख्वाजा ने कंगारू बल्लेबाज के रूप में भारत के खिलाफ सबसे लंबी टेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया ।
IND vs AUS: विराट कोहली ने जड़ा दिया 'तिहरा शतक', विश्व क्रिकेट में मच गया तहलका

उन्होंने अपनी पारी में कुल 422 गेंदें खेली । ख्वाजा ने अपनी पारी के दौरान 393 वीं गेंद का सामना करते ही ग्राहम यलोप का 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया । यलोप ने 1979 में कोलकाता में 392 गेंदों का सामना करते हुए 167 रन बनाए थे। उस्मान ख्वाजा भारत की धरती पर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

इस मामले में उन्होंने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा है , जिन्होंने साल 2017 में 178 रनों की पारी खेली थी।अब उस्मान ख्वाजा 180 रनों के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं ।दूसरे नंबर पर डीन जोन्स हैं, जिन्होंने 1986 में 210 और तीसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने 2001 में 203 रनों की पारी खेली।
IND VS AUS 4th Test Live:ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रनों पर समाप्त, अश्विन ने लिए 6 विकेट

यही नहीं उस्मान ख्वाजा ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर भारत की धरती पर 208 रनों की साझेदारी की।इस साझेदारी के दम पर उन्होंने 63 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। 63 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत की सरजमीं पर नार्म ओ नील और नील हार्वे की जोड़ी ने मुंबई में 207 रनों की साझेदारी की थी।208 रन बनाकर ग्रीन और ख्वाजा ने तोड़ दिया है।

496 runs in Pakistan in 3 Tests in 2022.
45.67 average in Sri Lanka in 2 Tests in 2022.
Leading run-scorer for Australia in India in 2023.
The second coming of Usman Khawaja has been beautiful. pic.twitter.com/5vEF40Uijf
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2023

