×

World Cup-2023: वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, टूर्नामेंट में ये भारतीय खिलाड़ी बनाएगा सबसे ज्यादा
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप का आयोजन अक्टूबर -नवंबर में भारत की मेजबानी में होना है। रोहित शर्मा टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। विश्व कप से पहले टीम इंडिया एशिया कप में खेलने वाली है। विश्व कप टूर्नामेंट को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।भारतीय टीम ने साल 2011 में आखिरी बार वनडे विश्व कप जीता था ।

Asia Cup 2023 के शुरू होने से पहले मचा हड़कंप, चार स्टार खिलाड़ी निकले पॉजिटिव
 

 

तब टीम की कप्तानी दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के पास थी ।अब भारत के करोड़ों- अरबों फैंस चाहते हैं कि भारत 12 साल बाद फिर से विश्व चैंपियन बने ।अब टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़ी भविष्ववाणी करते हुए उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो आगामी विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाएगा। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वह एक भारतीय होने के नाते इसके लिए टीम इंडिया के ही किसी खिलाड़ी को चुनेंगे।

World Cup 2023 के लिए Sourav Ganguly ने चुनी प्लेइंग XI, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका
 

खास बात ये है कि उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम नहीं लिया है । विराट कोहली ने वीडियो अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा , मुझे लगता है कि  कई ओपनर्स टूर्नामेंट रन बनाएंगे क्योंकि भारत के विकेट अच्छे हैं और सलामी बल्लेबाजों को लंबे समय तक क्रीज पर टिकने का मौका मिलेगा।

Yo-Yo Test में इस स्टार खिलाड़ी ने Virat Kohli को पछाड़ा, दिखाई ऐसी जबरदस्त फिटनेस
 

मुझे लगता है कि अगर मैं किसी  एक को भी चुनना चाहता हूं।तो वह रोहित शर्मा होंगे। कुछ और नाम भी हैं, लेकिन मुझे पता है कि मैं भारतीय हूं और किसी भारतीय को ही चुनना चाहिए।गौरतलब हो कि पिछले  वनडे विश्व कप में भी रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला था, उन्होंने सेंचुरियों की झड़ी लगाई थी।इस बार वह टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।