×

 Virat Kohli ने क्यों लिया Team India की कप्तानी का छोड़ने का फैसला, खुद बताया बड़ा कारण 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़  डेस्क।।  विराट कोहली ने  खुद  बड़ा फैसला लिया है कि वह टी 20विश्व कप  के बाद  भारतीय टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर  एक नोट  शेयर  करके  कप्तानी छोड़ने का  ऐलान किया है।   विराट कोहली ने  कहा है कि   वह कप्तानी छोड़ने के फैसले पर समय लेकर  पहुंचे हैं।

वेस्टइंडीज ने T20 में कभी नहीं दिया मौका, अब इस खिलाड़ी CPL 2021 में अपने प्रदर्शन से मचाया तहलका 

 उन्होंने यह बड़ा फैसला लेने से  पहले     हेड कोच रवि  शास्त्री  और उपकप्तान   रोहित शर्मा से भी बात की है। विराट कोहली ने साथ ही   बताया  कि उन्होंने  टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर        बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव जय शाह से भी इस पर बात की है।  यही नहीं विराट कोहली ने टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला क्यों लिया , यह भी बताया है।

T20 टीम में Ashwin की वापसी पर  दिग्गज Sunil Gavaskar ने  दिया चौंकाने वाला बयान,  जानिए क्या कहा 

विराट कोहली ने अपने    शेयर की नोट  में कहा कि  उनके ऊपर काफी ज्यादा वर्क लोड   है और पिछले  8-9 सालों से तीनों प्रारूप  में  खेल रहे हैं । साथ ही वो  5-6  सालों से तीनों प्रारूप की कमान भी संभाल रहे हैं । विराट ने कहा  है कि      वो चाहते   हैं कि भारत की टेस्ट  और वनडे टीम की कप्तानी जारी रखने के लिए  वो   एक प्रारूप के  भार से खुद को मुक्त करें ।

Mohammad Amir ने ठुकराया पीसीबी का ऑफर, सामने आई  बड़ी वजह 

साथ  ही विराट कोहली ने स्पष्ट किया है कि वह  बतौर  बललेबाज  भारतीय टी 20 टीम को सेवाएं देते रहेंगे। विराट कोहली के   कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद माना जा रहा है कि रोहित शर्मा को भारत की टी 20 टीम की कप्तानी दी जा सकती है। टी 20 विश्व कप में   टीम इंडिया  विराट कोहली की कप्तानी में ही उतरेगी। इसके बाद  ही तय हो पाएगा कि भारत  का अगला टी 20 कप्तान कौन होगा।