×

BAN vs PAK बांग्लादेश -पाकिस्तान के बीच जारी दूसरे टेस्ट को भारत में कब-कहां देख सकते हैं LIVE 
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच शनिवर 4  दिसंबर से दूसरे  और आखिरी टेस्ट मैच के तहत भिड़ंत हो  रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला   ढाका के शेर-ए-बांग्ला  राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा  रहा है। मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह  9.30 बजे से खेला जा रहा है।

IND vs NZ Virat Kohli के विवादस्पद आउट होने पर अब Michael Vaughan ने कही ये बात
 


पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच हो दूसरे टेस्ट मैच का भारत में किसी भी नेटवर्क पर लाइव प्रसारण नहीं  हो रहा है। हालांकि दोनों टीमों के बीच हो रहे इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं। बता दें कि   पाकिस्तान ने बांग्लादेश के दौरे पर अब तक दमदार प्रदर्शन किया है। पहले   टेस्ट मैच में भी  पाकिस्तान ने  8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

IND VS NZ इस दिग्गज की वीडियो देख आया बदलाव, Mayank Agarwal ठोक दिया शतक

पाकिस्तान की टीम    सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है और अब उसकी निगाहें   बांग्लादेश का सूफड़ा साफ करने पर होंगी।  पाकिस्तान की टीम  टी 20 विश्व कप से गजब की फॉर्म में हैं। टी 20 विश्व कप में   पाकिस्तान टीम का सफर  सेमीफाइनल तक  रहा था। इस टूर्नामेंट के  बाद   पाकिस्तान यूएई से   सीधे  बांग्लादेश के दौरे  पर है।

PSL 2022 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब से शुरु होगा टूर्नामेंट

टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान ने   टी 20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ अपना  दबदबा कायम किया । इसके बाद टेस्ट सीरीज के तहत भी पाकिस्तान ने अपनी फॉर्म को जारी रखा है। पाकिस्तान की टीम  बांग्लादेश को  टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देना चाहेगी। बांग्लादेश और पाकिस्तान  के बीच टेस्ट सीरीज विश्व  टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है जो काफी अहम है। टेस्ट सीरीज जीतकर  पाकिस्तान की टीम ज्यादा अंक अर्जित करना चाहेगी।

SL vs WI वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में  मात देकर श्रीलंका ने सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा