×

कब टूटेगा Mohammad Azharuddin का ये महारिकॉर्ड, 1996 में इस गेंदबाज की उधेड़ी थी बखिया
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम एक रिकॉर्ड है जो आज भी अटूट है। उन्होंने 1996 में टेस्ट प्रारूप में यह रिकॉर्ड बनाया था। अजहरुद्दीन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1996 के हुए टेस्ट मैच में लांस क्लूजनर की गेंदबाजी की बखिया उधेड़ी थी।क्लूजनर के एक ओवर में तो अजहरुद्दीन उनके पीछे ही पड़ गए और इसी ओवर में उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना दिया।

गुजरात टाइटंस के इस स्टार खिलाड़ी ने अचानक की ‘सारा’से सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
 

अजहर तब टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले बल्लेबाज बने थे। बता दें कि 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए एक टेस्ट मैच में अजहर ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। अजहरुद्दीन ने इस मैच की पहली पारी में शानदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ा था। उन्होने 109रन की पारी खेली थी।

IPL 2025 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी टीमें
 

इस पारी के दौरान उन्होंने पूर्व घातक ऑलराउंडर लांस क्लूजनर के ओवर में लगातार 5 चौके जड़े,जो रिकॉर्ड बन गया। उनका यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट इतिहास में आज तक कई तोड़ नहीं पाया है।दूसरी पारी में भी अजहरुद्दीन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अर्धशतक ठोका।

Jay Shah बने ICC के चेयरमैन तो भारतीय क्रिकेट में दौड़ी खुशी की लहर, गौतम गंभीर से लेकर पांड्या तक ने ऐसे किया रिएक्ट    
 

वैसे एक ओवर में छह चौके लगाने का कारनामा भी कई बल्लेबाज कर चुके हैं। इनमें श्रीलंका के सनथ जय सूर्या, वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और शामिल हैं।मोहम्मद अहजरुद्दीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम और भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।अजहरुदीन के नाम डेब्यू से लेकर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने लगातार तीन मैचों में सेंचुरी ठोकी थी, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।अजहरुद्दीन ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था । अजहरुद्दीन ने अपने करियर के दौरा्न 99 टेस्ट में खेलते हुए 6215 रन बनाए हैं ।