×

काबिलियत पर उठे सवाल तो बुमराह ने दिया जवाब, पैट कमिंस को छक्का जड़कर लूटी महफिल,देखें वीडियो
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। गाबा टेस्ट मैच में तीसरे दिन के खेल के बाद एक पत्रकार ने बुमराह की बैटिंग क्षमताओं पर सवाल खड़े किए थे।जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तब मजेदार जवाब तो दिया ही था। वहीं अब चौथे दिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी करके बल्ले से जवाब दिया है। उन्होंने कंगारू कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर शानदार छ्क्का भी लगाया। जसप्रीत बुमराह ने आकाश दीप के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की है, जिसके दम पर टीम इंडिया ने फॉलोऑन का खतरा खुद पर टाल दिया है।

IND VS AUS बुमराह-आकाश ने टाला फॉलोऑन का खतरा तो ड्रेसिंग रूम में विराट-गंभीर ने ऐसे मनाया जश्न-VIDEO
 

भारत का स्कोर 9 विकेट खोकर 252 रन पहुंच गया है। चौथे दिन स्टंप तक बुमराह 27 गेंदों में 10 और आकाश दीप 31 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि मुकाबले में तीसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद पत्रकार ने बुमराह से जब उनकी बैटिंग क्षमताओं पर सवाल किया था तो बुमराह ने कहा था कि आपने जो पूछा है वह बड़ा ही दिलचस्प सवाल है।

IND vs AUS आकाशद्वीप का छक्का देख ड्रेसिंग रूम में खुशी से झूम उठे विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

लेकिन आप मेरी बल्लेबाजी की काबिलियत पर संदेह कर रहे हैं। आपको गूगल करना चाहिए और देखना चाहिए कि टेस्ट में एक ओवर में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।जसप्रीत बुमराह अपनी बल्लेबाजी काबिलियत को कई बार साबित कर चुके हैं।


IND vs AUS रोहित शर्मा टेस्ट से लेने वाले हैं रिटायरमेंट, सामने आई इस तस्वीर से मच गई हलचल
 

उन्होंने बल्ले के दम पर ही टीम को कई बार संकट से निकाला है। ब्रिस्बेन में ऑ्स्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर भी सनसनीखेज छक्का लगाते हुए उन्होंने महफिल लूटी, जिसकी चर्चा भी हो रही है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह उपकप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं। सीरीज के पहले मैच में उन्होंने कप्तानी भी की थी जहां भारत को 295 रनों से जीत मिली थी।