वेस्टइंडीज ने T20 में कभी नहीं दिया मौका, अब इस खिलाड़ी CPL 2021 में अपने प्रदर्शन से मचाया तहलका
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 का समापन हो गया है। फाइनल मैच सेंट लुसिया को सेंट किट्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार मिली । सेंट लुसिया खिताब जीतने में भले ही कामयाब ना हुई है लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर रोस्टन चेज अपने प्रदर्शन को लेकर चमके हैं।
T20 टीम में Ashwin की वापसी पर दिग्गज Sunil Gavaskar ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कहा
रोस्टन चेज को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मच चुना गया है। बता दें कि रोस्टन चेज ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। वह राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे मैच खेलते हैं। सीपीएल 2021 में उनके प्रदर्शन के बाद ही वेस्टइंडीज ने उन्हें टी 20विश्व कप की टीम में जगह दी है।
Mohammad Amir ने ठुकराया पीसीबी का ऑफर, सामने आई बड़ी वजह
रोस्टन चेज ने सीपीएल में 12 मैचों में 49.55 की औसत से 446 रन बनाए, चेज की बल्लेबाजी की रफ्तार भी कमाल की रही और उन्होंने 144.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए । चेज कॉपी बुक शॉट्स के लिए मशहूर हैं । उन्होंने सीपीएल में 24 छक्के जड़े हैं। वहीं गेंदबाजी में कमाल करते हुए 10 विकेट लिए ।
Manchester Test रद्द होने को लेकर स्टार ऑलराउंडर Shardul Thakur ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
उनका गेंदबाजी में इकोनॉमी रेट 7 रन प्रति ओवर कम रहा है। माना जा रहा है कि सीपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद रोस्टन चेज वेस्टइंडीज के लिए टी 20विश्व कप में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। रोस्टन चेज वेस्टइंडीज के मध्यक्रम को अच्छा संतुलन दे सकते हैं।रोस्टन चेज आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ एक-एक, दो-दो रन लेने में भी भरोसा रखते हैं। टी 20 विश्व कप में रोस्टन चेज वेस्टइंडीज को अपने प्रदर्शन से कितना फायदा पहुंचाते हैं , यह तो देखने वाली बात रहती है।